युद्ध से भी भयावह है सड़क दुर्घटनाओं में मौतें, 1.78 लाख लोग गंवाते हैं जान; देश की GDP को भी 3 फीसदी नुकसान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि आने वाले समय में भारत की सड़कें अमेरिका से बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों और इंजीनियरों सहित लगभग 1.78 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाते हैं, जो किसी युद्ध के दौरान मारे जाने वाले लोगों से कहीं अधिक है।

Road Accident in India

(फाइल फोटो)

भोपाल: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि आने वाले समय में भारत की सड़कें अमेरिका से बेहतर होंगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बेहतर राजमार्ग, जलमार्ग और रेलवे माल ढुलाई की लागत को कम कर अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है। गडकरी ने सड़कों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने वाले सलाहकारों पर भी निशाना साधा और कहा कि वे घर बैठे ही यह दस्तावेज तैयार करते हैं।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री भोपाल में ‘सड़क एवं पुल निर्माण में उभरती नयी प्रौद्योगिकी’ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय सड़क अवसंरचना अमेरिका से भी बेहतर होगी। उन्होंने सेमिनार में भाग लेने वालों से कहा कि वे यह बदलाव ला सकते हैं। केंद्रीय मंत्री के अनुसार, भारत में 63 लाख किलोमीटर लंबी सड़कों के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है।

गडकरी ने देश की सड़कों पर होने वाली मौतों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और इंजीनियरों सहित लगभग 1.78 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाते हैं, जो किसी युद्ध के दौरान मारे जाने वाले लोगों से कहीं अधिक है। इन दुर्घटनाओं से देश की जीडीपी को तीन प्रतिशत का नुकसान होता है। लोगों को सामाजिक रूप से जागरूक, संवेदनशील और जिम्मेदार होने की जरूरत है क्योंकि यह मनुष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है।

मंत्री ने कहा कि दुर्घटनाओं का कारण बनने वाले संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की जानी चाहिए और सड़क इंजीनियरिंग को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर जीवन देने के लिए सड़क सुरक्षा और पर्यावरण में सुधार की जरूरत है।

इनपुट-भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited