केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 10 लाख भक्तों ने किए दर्शन
केदारनाथ धाम में अब तक 10 लाख भक्तों ने बाबा का दर्शन किए हैं। माना जा रहा है कि 10 मई से शुरू हुई केदारनाथ धाम की यात्रा के पूरे होने तक अनुमानित 25 लाख भक्त दर्शन करेंगे।

फाइल फोटो।
Kedarnath Dham: उत्तराखंड में स्थित बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है। मानसून के दस्तक देने के बावजूद हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुंच रहे हैं। 10 मई से शुरू हुई यात्रा में अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
रिकॉर्ड संख्या में पहुंच रहे भक्त
पिछले साल की अपेक्षा इस बार बाबा की यात्रा देर से शुरू हुई, इसके बाद भी भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। पहले दिन से ही आस्था का सैलाब केदारपुरी में देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कपाट खुलने के पहले दिन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु इसके साक्षी बने थे।
अनुमानित 25 लाख भक्त करेंगे दर्शन
बता दें कि यात्रा के संपन्न होने में अभी भी चार महीने का समय बचा हुआ है। ऐसे में बताया जा रहा है कि अंत तक धाम के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 25 लाख के पार पहुंच सकती है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसका जिला प्रशासन पूरा ध्यान रख रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उनके ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है। पैदल मार्ग और धाम में रेन शेल्टर बनाए गए हैं।
पशुओं का रखा जा रहा ख्याल
ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग भी की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इस बार यात्रा में मुख्य बात यह है कि पशुओं का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों के आराम के लिए टिन शेड बनाया गया है। पहले इन पशुओं के आराम के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों को टिटनेस के इंजेक्शन लगाए गए हैं। इससे उनकी मौत में कमी आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

हिमाचल के Mandi में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत

जमीन से ऊपर गाड़ियां भरेंगी रफ्तार, खुलने वाला है 11 KM लंबा एलिवेटेड रोड; सीधे पहुंचेंगे पटना से गया

MP: अनजाने में IAF के विमान से गिरी भारी वस्तु; मकान में 8-10 फुट गहरा हो गया गड्ढा; जांच के आदेश

122 साल का हुआ UP का ये रेलवे स्टेशन, 1929 में आए थे महात्मा गांधी; जानें क्या है नाम?

आतंकियों से बंदूक छीनने वाले आदिल के परिजनों की मदद के लिए आगे आए एकनाथ शिंदे; 5 लाख रुपये का सौंपा चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited