Jammu Kashmir Road Accident: 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दस लोगों की गई जान, जानें कैसे हुआ एक्सीडेंट

Jammu Kashmir Big Road Accident : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के गहरी खाई में गिरने से दस लोगों की मौत हो गई।

car Accident in Jammu Kashmir, Jammu Kashmir Road Accident

जम्मू कश्मीर रोड एक्सीडेंट

तस्वीर साभार : भाषा

Jammu Kashmir Big Road Accident : रामबन जिले में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एसयूवी कार फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें उसमें सवार दस लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कार श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी और रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में देर रात करीब 1:15 बजे 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई।

10 शव बरामद

सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच दस यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में जम्मू के अंब गरोटा गांव के कार चालक 47 वर्षीय बलवान सिंह और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपिन मुखिया भैरगंग भी शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited