मथुरा में दिल दहलाने वाली वारदात, 11 साल के मासूम को सौतेले पिता ने मार डाला

मथुरा जिले के थाना हाईवे की पुष्प विहार कॉलोनी में सौतेले बाप ने डंडे से पीट-पीटकर 11 साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी। बेटे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बिस्तर पर गंदे पैर लेकर चढ़ गया था।

सौतेले पिता ने बेटे को मार डाला

मुख्य बातें
  • मथुरा में डंडे से पीट-पीटकर की सौतेले बेटे की हत्या
  • बिस्तर पर गंदे पैर लेकर चढ़ गया था मासू
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, डंडा भी बरामद

Mathura Murder: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हाईवे थाना इलाके की पुष्प विहार कॉलोनी में गाड़ी चालक ने मासूम बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि वह गंदे पैरों से बिस्तर पर लेटा था। गुरुवार सुबह वारदात की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया है और आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है।जानकारी के अनुसार, पुष्प विहार में रहने वाला प्रेमवीर रात में जब घर अपने लौटा तो उसने 11 साल के सौतेले बेटे राजू को गंदे पैरों से बिस्तर पर लेटा देखा। यह देख प्रेमवीर को गुस्सा आ गया। आरोप है कि उसने राजू को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बेटे की चीख सुनकर जब मां बचाने पहुंची तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई की। आरोपी मां-बेटे को पीटने के बाद घर से चला गया।

रात में मां ने रोते-बिलखते सुला दिया था राजू को

End Of Feed