यहां बनकर तैयार हुई 12 किमी लंबी एलिवेटेड रोड, Expressway पर फर्राटा भरने में अब देर नहीं
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने का इंतजार लोग बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं। हो भी क्यों नहीं, दोनों शहरों की दूरी मौजूदा 6 घंटे से कम होकर 2.30 घंटे रह जाएगी। ताजा अपडेट ये है कि देहरादून के पास 12 किमी लंबी एलिवेटेड रोड का 11 किमी काम पूरा हो चुका है।

11 किमी काम पूरा, अब बचा सिर्फ 1 किलोमीटर
देश में लगातार Expressway का जाल बिछ रहा है। घंटों की दूरियां मिनटों में सिमट नहीं हैं। एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 100 से ज्यादा की रफ्तार से फर्राटा भर रही हैं। जिधर देखें, उधर हाईवे और एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर तेजी से काम हो रहा है। इसी तरह दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) भी तेजी से बन रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां फर्राटा भरेंगी। इसी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
हवा से बातें करने वाला एलिवेटेड रोड लगभग तैयारदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर 12 किमी लंबा एलिवेटेड रोड बहुत महत्वपूर्ण है। राजाजी नेशनल पार्क के ऊपर बन रहा यह 12 किमी लंबा एलिवेटेड रोड अब आकार लेने लगा है। नीचे घना जंगल और ऊपर तेज रफ्तार एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है। इस एलिवेटेड हिस्से पर 11 किमी रोड तैयार भी हो चुकी है। जब यह हिस्सा तैयार होगा और इस पर गाड़ियां चलने लगेंगी तो यहां का नजारा अद्भुत होगा। क्योंकि नीचे जानवर राजाजी नेशनल पार्क में आराम से अपने हैबिटेट में जिएंगे और ऊपर एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां फर्राटा भरेंगी।
ये भी पढ़ें - अगले साल उत्तराखंड के पहाड़ों में दौड़ेगी Train, होंगे चारधाम के दर्शन; जानिए काम का Update
दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के अंतिम छोर पर 12 किमी लंबी एलिवेटेड रोड पर स्लैब डाल दिए गए हैं। इसके 11 किमी के हिस्से पर डामरीकरण का काम भी पूरा हो चुका है। माना तो यह जा रहा है कि इसी साल जुलाई में इस एलिवेटेड रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
ढाई घंटे में देहरादून से दिल्लीदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद आप इस आधुनिक रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करके महज ढाई घंटे में देहरादून से दिल्ली पहुंच जाएंगे। आप जल्द से जल्द इस एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर सकें, इसके लिए NHAI पूरी क्षमता से काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें - हरद्वार लोकसभा चुनाव : एक EX-CM और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे में कड़ा मुकाबला
सिमट रही दूरियांदेश की राजधानी दिल्ली और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीच इस समय दूरी 236 किमी की है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बन जाने से यह दूरी सिमटकर सिर्फ 213 किमी रह जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दूरी तो महज 23 किमी ही कम होगी, लेकिन दोनों शहरों के बीच लगने वाला मौजूदा 6 घंटे का समय घटकर ढाई से तीन घंटे का रह जाएगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का सबसे बड़ा आकर्षणदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का सबसे बड़ा आकर्षण सहारनपुर के गणेशपुर क्षेत्र से देहरादून बॉर्डर तक करीब 12 किमी लंबा एलिवेटिड हिस्सा है। इस एलिवेटेड रोड को लेकर NHAI का देहरादून दफ्तर काफी सक्रिय भी है। परियोजना निदेशक के अनुसार एलिवेटेड रोड का काम अपने अंतिम चरण में है। घने वन क्षेत्र के बीच दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के इस एलिवेटेड हिस्से की सुंदरता अद्वितीय है। NHAI के अनुसार परियोजना के इस भाग की पर 90 फीसद से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।
ये भी पढ़ें - तेजी से आगे बढ़ रहा Monsoon, अगले दो-तीन दिनों में यहां झूमकर बरसेंगे बादल, लू से मिलेगी राहत
एलिवेटेड रोड पर होगा ऑनलाइन चालानदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे रफ्तार का नया नाम होगा। लेकिन एलिवेटेड हिस्से पर तय सीमा से ज्यादा स्पीड से गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं। यहां पर एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) लगाया जाएगा। यहां लगे कैमरे गाड़ियों पर नजर रखेंगे और उनकी स्पीड नोट करते रहेंगे। तय सीमा से ज्यादा रफ्तार होने पर यह सिस्टम ऑनलाइन चालान भी काट देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

कल का मौसम 15 अप्रैल 2025: दिल्ली में पारा 40सा, बिहार-झारखंड में आंधी से परेशान किसान; गुजरात में सूरज को चढ़ी गर्मी

ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 159 किलोग्राम गांजा के साथ तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

आज का मौसम, 14 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के बदलते रंग; कहीं चुभती-जलती गर्मी, कहीं बारिश के साथ गिरेंगे ओले

बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं, बड़े ऑपरेशन की तैयारी में पुलिस; धरपकड़ में तेजी

Greater Noida में आग का तांडव! खेतों में आग लगने से किसानों की मेहनत तबाह, 5 बीघा फसल जलकर राख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited