कर्नाटक में बड़ा सड़क हादसा, मिनी बस के ट्रक से टकराने से 13 लोगों की मौत

Haveri Road Accident : कर्नाटक के हावेरी में मिनी बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोग घायल भी हैं।

कर्नाटक में बड़ा एक्सीडेंट

Haveri Road Accident : हावेरी जिले के ब्यादगी तालुक में शुक्रवार तड़के एक मिनी बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण 13 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग शिवमोगा के रहने वाले थे और वे बेलगावी जिले के सवदत्ती से देवी यल्लम्मा के दर्शन के बाद तीर्थयात्रा से लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि बस चालक को नींद आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।

End Of Feed