Hapur Road Accident: बिहार के श्रद्धालुओं का UP में एक्सीडेंट, बस-ट्रक की भयंकर भिड़ंत में 19 घायल

यूपी के हापुड़ में श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत में 19 श्रद्धालु घायल हो गये। ये सभी लोग बिहार से हरिद्वार जा रहे थे।

Hapur Road Accident

हापुड़ में रोड एक्सीडेंट

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के हाफिजपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-335 ए पर हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस एवं ट्रक में भिड़ंत हो जाने से बस में सवार करीब 19 श्रद्धालु घायल हो गये। पुलिस के अनुसार रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 3:30 बजे एक बस बिहार से श्रद्धालुओं को लेकर हरिद्वार जा रही थी, जैसे ही यह बस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 335 ए स्थित गांव अकड़ोली के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गयी, जिसमें बस में सवार करीब 19 श्रद्धालु घायल हो गये।

जिला अस्पताल में भर्ती

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बस से घायलों को उतरवाया और एम्बुलेंस एवं पुलिस जीप के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना में ट्रक चालक भी घायल बताया जा रहा है। एसएचओ ने बताया कि अधिकतर घायल श्रद्धालु बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited