Rajsamand News: लुका छिपी के खेल में डीप फ्रीजर में जा बैठी 2 बहनें, दरवाजा बंद होने पर दम घुटने से मौत

राजस्थान के राजसमंद जिले में एक दुखद घटना में दो चचेरी बहनों की आइसक्रीम के ‘डीप फ्रीजर’ में दम घुटने से मौत हो गई। यह बेकार फ्रीजर घर के बाहर रखा हुआ था।

फाइल फोटो

राजसमंद: जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना में दो चचेरी बहनों की जान चली गई। इनकी मौत आइसक्रीम के ‘डीप फ्रीजर’ में दम घुटने से हुई है। बताया जा रहा है कि यह बेकार ‘डीप फ्रीजर’ घर के बाहर रखा हुआ था।

डीप फ्रीजर में छिप गईं थी बहनेंपुलिस ने बताया कि दोनों चचेरी बहनें घर में खेल रही थीं और घर के बाहर एक बेकार पड़े ‘डीप फ्रीजर’ में छिप गईं। इसी दौरान फ्रीजर का दरवाजा बाहर से बंद हो गया और वे बाहर नहीं आ सकीं।

लापता होने पर परिजनों को चला पताथानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि जब दोनों चचेरी बहनें पायल (10) और रितिका (11) देर तक लापता रहीं तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की और उन्हें डीप फ्रीजर में मृत पाया। शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा गया है और शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।

End Of Feed