चौखंभा ट्रैक पर फंसे दोनों पर्वतारोहियों को निकाला गया सुरक्षित, वायु सेना और SDRF ने किया रेस्क्यू

Chamoli News: चौखंबा चोटी पर गए पर्वतारोही की 3 दिन के तलाश के बाद किया गया रेस्क्यू, आज दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को दोनों पर्वतारोही को सुरक्षित निकाला गया। 6995 मीटर ऊंचाई पर ये दोनों चौखंबा पर्वत-थ्री के आरोहण के लिए गए थे

वायु सेना और SDRF ने किया रेस्क्यू

Chamoli News: चौखंबा चोटी पर गए विदेशी पर्वतारोही की तलाश में वायुसेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। जिसके तहत 03 अक्टूबर से चौखम्भा ट्रैक पर फंसे दोनों विदेशी पर्वतारोही को आखिरकार सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया। चौखम्भा पर्वत मे 6015 मीटर की ऊंचाई पर 02 पर्वतारोही (01 USA, 01 UK) फंस गए थे, जिनका तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू भारतीय वायु सेना और एसडीआरएफ उत्तराखंड एवं अन्य विभागों के सहयोग से तत्काल बचाव अभियान प्रारम्भ किया गया।

पर्वतारोही का सुरक्षित रेस्क्यू

हालांकि, अभियान के पहले दिन सर्च के बाद सफलता नहीं मिली थी। जिसके बाद दूसरे और तीसरे दिन भी तलाश के लिए टीम को रवाना किया गया। जिसके बाद आज दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को दोनों पर्वतारोही को सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया गया है।

End Of Feed