Ballia News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को उड़ाया, 2 युवकों की मौत

यूपी के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

फाइल फोटो

बलिया: जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक्सीडेंट एक एक अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से हुआ है। दोनों एक बारात से लौट रहे थे।

बारात से लौट रहे थे युवकपुलिस के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गायघाट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर सोमवार देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार मनोज वर्मा (40) और जितेंद्र वर्मा (35) की मौत हो गयी। दोनों एक बारात से लौट रहे थे।

इस गांव के थे मृतकहल्दी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक जितेंद्र वर्मा के भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली गांव के निवासी थे और हल्दी थाना क्षेत्र के चकिया-जमालपुर गांव में एक बारात में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed