Etawah News: 12 घंटे के अंदर दूसरी ट्रेन में लगी आग, 21 यात्रियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

उत्तर प्रदेश के इटावा में 12 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई, जिसके धुएं से कई लोग बेहोश हो गए। उनमें से 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Etawah train Fire Accident

इटावा में वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग

तस्वीर साभार : भाषा

इटावा: जिले में बुधवार देर रात को एक यात्री ट्रेन दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के एक डिब्बे में मामूली आग लग गई, जिससे प्रभावित हुए 21 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से ज्यादातर लोगों को धुएं के कारण श्वांस संबंधी परेशानी हुई। उत्तर प्रदेश के इटावा में 12 घंटे के अंदर ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की यह दूसरी घटना है।

एस-6 कोच में लगी आगउप्र के राहत आयुक्त की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में ट्रेन के कुल 21 यात्री प्रभावित हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया है। कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं और कुछ को धुआं अंदर चले जाने की वजह से श्वांस संबंधी परेशानी हुई। इटावा के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आग देर रात दो बज कर करीब 40 मिनट पर लगी। जब ट्रेन फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में थी। दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक, आग दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के एस-6 कोच में लगी ।

आग से डिब्बे में धुआं भराउत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, आग मामूली थी, लेकिन डिब्बे में धुआं भर गया और कुछ यात्रियों से सांस लेने में दिक्कत हुई। इन यात्रियों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं। लखनऊ में राहत आयुक्त नवीन कुमार ने एक बयान में बताया कि सुबह लगभग दो बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली से सहरसा जंक्शन जाने वाली यात्री ट्रेन संख्या-12554 के एक कोच एस-6 में इटावा जंक्शन में अज्ञात कारण से आग लग गई।

21 यात्री आंशिक रूप से घायलउन्होंने बताया कि इस घटना में 21 यात्री आंशिक रूप से घायल हुए हैं। इनमें से 13 यात्रियों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई रेफर किया गया है एवं सात यात्रियों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। एक यात्री को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। यात्रियों में कुल 17 यात्री बिहार से, एक यात्री राजस्थान से और तीन यात्री गोण्डा (उत्तर प्रदेश) के हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited