Lucknow News: थ्री स्टार होटल का खाना खाते ही 25 डॉक्टर फूड प्वॉइजनिंग का शिकार, सीएमओ ने भेजी जांच टीम

लखनऊ में ट्रेनिंग में आए 25 डॉक्टर थ्री स्टार होटल का खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। होटल प्रशासन पर मामले को छिपाने का आरोप है।

25 Doctors Have Victims Of Food Poisoning

थ्री स्टार होटल में 25 डॉक्टर फूड पॉइजनिंग का शिकार

लखनऊ: राजधनी के हुसैनगंज स्थित एक तीन सितारा होटल में प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे 25 से अधिक डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों के खाना खाने के बाद बीमार होने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है खाना खाने के बाद एक के बाद एक डॉक्टरों को पेट दर्द सहित अन्य समस्याएं होने लगी. उल्टी की शिकायत होते ही ज्यादातर डॉक्टर और कर्मचारी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच गए. फिलहाल सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. उधर होटल प्रशासन मामले को छिपाता नजर आया.

होटल प्रशासन ने मामले से किया इनकार

होटल के सिक्योरिटी ऑफीसर चंद्रमणि मिश्रा के अनुसार डॉक्टर खाना खाने से बीमार नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है. शाम को चिकित्सकों की टीम होटल पहुंची थी, उन्होंने कुछ नहीं बताया. इसके बाद रात में हुसैनगंज पुलिस ने भी आकर जानकारी मांगी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने फूड प्वॉइजनिंग की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि लंच के बाद डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने भोजन किया। इसके बाद उन्हें पेट दर्द और दस्त की शिकायत हुई. तत्काल गुरुवार देर शाम को डॉक्टरों की टीम भेजी गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर भोजन के सैंपल लिए हैं.

ये डॉक्टर हुए बीमार

बीमार होने वाले डॉक्टरों में श्रीरामचंद्र मोहन, मानवेंद्र त्रिपाठी, मोहित, विकास शर्मा, सौम्यजीत, निशांत नायक, सिद्धार्थ, हिमाद्री बिष्ट, मनीष मिश्रा, शिखा सिंह, राहुल कटियार, पूनम मिश्रा, गायत्री, अदिति शर्मा, अस्मिता, सैन्ड्रा जॉनसन, अथिना, ओन्ड्रिला, शर्मिष्ठा, अपर्णा, नेहा, सुरेंद्र गुप्ता, दिनेश सिंह, संजीव कुमार, शमशेर बहादुर सिंह, आकांक्षा, स्वामी, सबीहा अनुश्री कीर्थाना आदि शामिल हैं. इस कॉन्फ्रेंस के लिए उत्तर प्रदेश के लगभग 29 जनपदों से डॉक्टर यहां शामिल होने पहुंचे थे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, हुसैनगंज पुलिस ने भी इस प्रकरण को लेकर किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited