हिमाचल के कुल्लू में डैम के अंदर फंसे 29 लोगों को निकाला गया बाहर, चार लोग अभी भी लापता

हिमाचल के कुल्लू में एक डैम में फंसे 33 लोगों में से 29 लोगों के बाहर निकाल लिया गया है। अभी चार और लोग लापता हैं, जिन्हें निकालने के लिए प्रयास जारी है।

kullu dam

मलाणा डैम।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के मणिकरण के पास मलाणा टू पौरब प्रोजेक्ट में बीती रात पानी भरने से 33 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। बता दें कि भारी बारिश और पानी के तेज बहाव की वजह से रास्ता काफी प्रभावित हुआ था। इसके बावजूद भी एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने 29 फंसे हुए लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करके बाहर निकाल लिया है।

कई टीमों की ली गई मदद

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने जानकारी देते हुए बताया कि मलाणा पावर प्रोजेक्ट 2 के बैराज में भारी पानी आने के चलते लोगों की फंसे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एनडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस की टीम की मदद ली गई और सभी फंसे हुए लोगों को वहां से बाहर निकल गया है।

29 लोगों को निकाला गया बाहर

डीसी कल्लू ने जानकारी देते हुए बताया 29 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि चार लोग प्रोजेक्ट के पावर हाउस में फंसे हुए है, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है। हालांकि, वहां पर उनके खाने की सुविधा पहुंचा दी गई है उन्हें कल सुबह तक रेस्क्यू कर लिया जाएगा। रात होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ा पेश आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    पूनम शर्मा author

    पूनम शर्मा ने एचपीयू से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री की है, करीब 2 साल से टाइम्स नेटवर्क के लिए हिमाचल ब्यूरो के रूप में काम कर रही हैं, 2008 में...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited