Firozabad News: झोपड़ी में धधकी मौत की आग, एक ही परिवार के तीन बच्चे जलकर राख

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

Fire Cought in Cottage

फाइल फोटो

तस्वीर साभार : भाषा

फिरोजाबाद: जिले के जसराना इलाके में एक झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। उन्हें बचाने की कोशिश में उनका पिता गम्भीर रूप से झुलस गया है।

झोपड़ी में लगी आगअपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के डेरा बंजारा इलाके में शनिवार रात शकील (32) नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रहा था। तभी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सिंह ने बताया कि इस घटना में शकील के बच्चे अनीस (4) और रेशमा (2) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सामना (7) ने फिरोजाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पिता भी झुलसाउन्होंने बताया कि बच्चों को बचाने की कोशिश में उनका पिता शकील भी गम्भीर रूप से झुलस गया है और उसे नाजुक हालत में आगरा भेजा गया है। जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को मदद दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है और इस घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

नहीं मिला PM आवासग्रामीणों का आरोप है कि शकील को अगर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने का पूरा धन मिल गया होता तो वह झोपड़ी में नहीं रह रहा होता। हालांकि, जसराना तहसील के उप जिलाधिकारी आदेश कुमार सागर ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने बताया कि संबंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार शकील को 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की स्वीकृति मिल गई थी और उसे पहली किस्त के तहत 40 हजार और दूसरी किस्त के 70 हजार रुपये दिए जा चुके थे।

सागर ने बताया कि योजना के तहत निर्धारित कुल एक लाख 30 हजार में से एक लाख 20 हजार रुपये उसे दिये जा चुके थे, बाकी 10 हजार रुपये उसे मकान पूरा होने पर दिये जाने थे। उन्होंने बताया कि मौके पर जांच में उसके मकान का ढांचा खड़ा पाया गया, लेकिन निर्माण कार्य पूरा न होने की वजह से वह अस्थाई तौर पर झोपड़ी में रह रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited