गुजरात के नडियाद में बड़ा हादसा, अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर; 3 लोगों की मौत

गुजरात के नडियाद में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक और कार की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक गोलाना गांव जसवंतपुरा तहसील सिरोही जिला राजस्थान के रहने वाले थे।

नडियाद में बड़ा हादसा

Nadiad Road Accident: नडियाद जिले में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार-बुधवार की रात एक ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, हाईवे पर अचानक कार का टायर फटने से कार डिवाइडर क्रॉस कर रॉन्ग साइड में आ गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। सभी कार सवार बुरी तरह घायल हो गए थे, जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता तब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी।

सड़क हादसा नडियाद के पास हुआ है। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में तीन लोगों की मौत और 2 लोग घायल हैं। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है, जबकि एक पुरुष और एक 14 साल की बच्ची घायल है।

राजस्थान के सिरोही के रहने वाले थे कार सवार

यह कार राजस्थान के सिरोही जिले से सूरत जा रही थी। सभी मृतक गोलाना गांव जसवंतपुरा तहसील सिरोही जिला राजस्थान के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस हाईवे पेट्रोलिंग टीम और नडियाद रोलर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद एक्सप्रेस हाईवे पर करीब एक से डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक जाम लग रहा। सभी शवों को नडियाद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायल को इलाज के लिए नडियाद सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

End Of Feed