Dhanbad News: धनबाद में बड़ा हादसा, आग के धुएं से दम घुटने पर परिवार के तीन सदस्यों की मौत

झारखंड के धनबाद जिले में दुकान में लगी भीषण आग से निकली जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इनमें एक 6 साल की बच्ची भी शामिल है।

3 Person Of A Family Died Due to Suffocation

प्रतिकात्मक फोटो

तस्वीर साभार : भाषा

धनबाद: जिले में एक बाजार में बड़ा हादसा हो गया। सोमवार रात को कुछ दुकानों में लगी भीषण आग से निकली जहरीली गैसों के कारण कथित तौर पर दम घुटने से छह साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना राज्य की राजधानी रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर केंदुआ बाजार में सोमवार रात साढ़े नौ बजे की है।

इतनी दुकानें जलकर राखआग एक इमारत में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान में लगी, जो ऊपरी मंजिल तक फैल गई। इसी मंजिल पर दुकान के मालिक सुभाष गुप्ता परिवार के साथ रहते थे।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सुभाष की मां उमा देवी (70), बहन प्रियंका गुप्ता (37) और बेटी सौम्या गुप्ता उर्फ मौली (6) के रूप में हुई। बचाव अभियान की निगरानी कर रहे पुलिस उपाधीक्षक (कानून- व्यवस्था) अरविंद कुमार बिन्हा ने कहा कि आग का सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच की जा रही है।

पुलिस को संदेह है कि संभवत: आग शॉर्ट सर्किट या दिवाली उत्सव के लिए जलाये गये दीये के कारण लगी होगी। पुलिस ने बताया कि आग से नजदीक की छह अन्य दुकानों को भी नुकसान हुआ और लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited