Bihar News: परिवहन नेटवर्क को और मजबूत करेंगी 3600 नई बसें, गांव से जिला मुख्यालय का सफर होगा आसान

बिहार में गांवों से जिला मुख्यालय जाने का रास्ता आसान होने वाला है। सरकार मुख्यमंत्री प्रखंड योजना के विस्तार के तहत 3600 नई बसें चलाने वाली है। जिससे परिवहन नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी।

बिहार में 3600 नई बसें चलेंगी (फोटो साभार - ट्विटर)

Bihar News: बिहार में 3600 नई बसें चलाई जाने वाली हैं। जिससे राज्य में परिवहन नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी और दूर गांव से भी जिला मुख्यालय जाने में आसानी रहेगी। ये बसे सभी जिलों के लिए चलाई जाएंगी। इन्हें चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। यह योजना मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का विस्तार है। इन नई बसों के संचालन से परिवहन नेटवर्क सुदृढ़ होने के साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इस योजना की लागत 180 करोड़ रुपये के करीब अनुमानित की गई है।

संबंधित खबरें

बसों के लिए तय होंगे नए रूट

संबंधित खबरें

इस योजना को लेकर परिवहन सचिव ने जिला परिवहन पदाधिकारी और एमवीआई के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी। जिसमें उन्होंने इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। साथ ही बसों के परिचालन के लिए रूट तय करने को भी कहा है। उन्होंने प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर बैठक करने के साथ ही बस ऑपरेटरों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया है। जिससे योग्य उम्मीदवारों को इस योजना का लाभ मिल सके।

संबंधित खबरें
End Of Feed