Bihar News: परिवहन नेटवर्क को और मजबूत करेंगी 3600 नई बसें, गांव से जिला मुख्यालय का सफर होगा आसान
बिहार में गांवों से जिला मुख्यालय जाने का रास्ता आसान होने वाला है। सरकार मुख्यमंत्री प्रखंड योजना के विस्तार के तहत 3600 नई बसें चलाने वाली है। जिससे परिवहन नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी।
बिहार में 3600 नई बसें चलेंगी (फोटो साभार - ट्विटर)
बसों के लिए तय होंगे नए रूट
इस योजना को लेकर परिवहन सचिव ने जिला परिवहन पदाधिकारी और एमवीआई के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी। जिसमें उन्होंने इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। साथ ही बसों के परिचालन के लिए रूट तय करने को भी कहा है। उन्होंने प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर बैठक करने के साथ ही बस ऑपरेटरों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया है। जिससे योग्य उम्मीदवारों को इस योजना का लाभ मिल सके।
सरकार देगी 5 लाख का अनुदान
इस योजना के तहत प्रखंड के गांवों से जिला मुख्यालय तक इन नई बसों को चलाया जाएगा। इसके लिए प्रति प्रखंड सात लाभार्थी चुने जाएंगे। जिनमें दो अनुसूचित जाति से होंगे, दो अत्यंत पिछड़ा से होंगे, एक पिछड़ा वर्ग, एक सामान्य वर्ग और एक अल्पसंख्यक समुदाय से होंगे। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार द्वारा 5 लाख राशि का अनुदान मिलेगा। इस योजना का हिस्सा बनने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited