UP में बनेंगे चार नए Expressway! गंगा एक्सप्रेसवे पर इसी साल भरेंगे फर्राटा

उत्तर प्रदेश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगातार काम हो रहा है। आज राज्य में 7 एक्सप्रेसवे हैं। इन एक्सप्रेसवे से उत्तर प्रदेश को नई पहचान मिल रही है। अब राज्य में चार नए लिंक एक्सप्रेसवे बनाए जाने की सुगबुगाहट है। चलिए जानते हैं यह लिंक एक्सप्रेसवे कहां से कहां तक बनेंगे -

यूपी में बनेंगे 4 नए लिंक एक्सप्रेसवे

मुख्य बातें
  • दिसंबर 2024 तक तैयार कर लें गंगा एक्सप्रेस वे - मुख्यमंत्री
  • औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के बाइलॉज में परिवर्तन कर निवेश अनुकूल बनाया जाए - CM
  • एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टरों के विकास की प्रक्रिया करें तेज - CM

उत्तर प्रदेश में लगातार एक के बाद एक एक्सप्रेसवे बनते जा रहे हैं। यहां सड़कों और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाकर दूरियों को कम करने का प्रयास लगातार जारी है। पश्चिम में मेरठ से पूर्व में प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गंगा एक्सप्रेसवे को इसी साल दिसंबर तक तैयार कर लिया जाए। ऐसा इसलिए ताकि साल 2025 में लगने वाले कुंभ मेले में यात्रियों को प्रयागराज आने में किसी तरह की कोई कठिनाई न हो। यही नहीं राज्य में चार नए लिंक एक्सप्रेसवे बनाने का भी प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने मांगा है।

राज्य में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे बनाए जाने का सुझाव मांगा गया है। इसके अलावा गंगा एक्सप्रेसवे से फर्रुखाबाद और जेवर एयरपोर्ट तक दो और लिंक एक्सप्रेसवे बनाए जाने का सुझाव मांगा गया है। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में निर्माणाधीन और नए एक्सप्रेसवे परियोजनाओं तथा औद्योगिक कॉरिडोर व डिफेंस कॉरिडोर के विकास पर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

End Of Feed