UP: भयंकर सड़क हादसों में 4 लोगों की गई जान, एक साथ बुझ गए घर के 2 चिराग

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और बलिया में हुए 2 सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गई। मरने वालों में 2 सगे भाई शामिल हैं।

फाइल फोटो

बलरामपुर/बलिया: इन दो जिलों में हुए रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई। इन हादसों के बाद 2 परिवारों में गम का माहौल है। पहला हादसा बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर मारने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित संवरा गांव के पास हुआ, जहां बोलेरो जीप और ट्रक में टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

संबंधित खबरें

पहला हादसाबलरामपुर पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सतेन्द्र राय श्रीवास्तव और उसका छोटा भाई राजेंद्र ह्रषित श्रीवास्तव किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बलरामपुर आए थे और रविवार देर रात दोनों भाई मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग पर एक कॉलेज के पास मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में सतेन्द्र (32) की मौके पर ही मौत हो गई और राजेंद्र (30) को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें

दूसरा एक्सीडेंटबलिया पुलिस के अनुसार संवरा गांव में रविवार रात रसड़ा-बलिया राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक में बोलेरो जीप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पांच लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि उसने सभी घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, चिकित्सकों ने उनमें से संदीप सिंह (32) एवं शैलेश सिंह (40) को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन घायलों को गंभीर हालत में वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी रामायण सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक सहतवार थाना क्षेत्र के बेऊर गांव के रहने वाले थे। घटना के समय ये सभी लोग मऊ जिले में एक तिलक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed