Muzaffarnagar News: 4 टाइमर बम के साथ पकड़ा गया युवक, STF मेरठ ने किया गिरफ्तार
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में एक युवक के पास से 4 टाइमर बम बरामद होने के बाद एसटीएफ मेरठ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कुबूल किया है कि उसने एक महिला के ऑर्डर पर बम बनाया है।
STF मेरठ ने किया गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक युवक 4 टाइमर बम के साथ पकड़ा गया। जिसे एसटीएफ मेरठ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसमें आरोपी ने बताया कि ये बम उसने खुद ही बनाए हैं। आरोपी ने एक महिला के ऑर्डर पर इन बमों को बनाया है। आरोपी ने इससे पहले भी टाइमर बम बनाने की बात को कुबूल किया है। बताया जा रहा है कि इन टाइमर बमों का इस्तेमाल किसी बड़ी प्लानिंग में किया जाना था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है। आरोपी द्वारा बताई गई महिला की तलाश भी की जा रही है।
मेरठ से बम स्क्वायड को बुलाया
सूत्रों के अनुसार आरोपी जावेद का ननिहाल नेपाल में है। वह मुजफ्फरपुर में मिमलाना रोड का रहने वाला है। उसे शुक्रवार सुबह खालापार इलाके से गिरफ्तार किया गया है। जावेद के पास से चार टाइमर बम बोतल भी बरामद हुई है। इस घटना के सामने आने के बाद बम स्क्वायड को मेरठ से बुलाया गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो और एटीएस की टीमें भी आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई हैं।
दादा से सीखा बम बनाना
जावेद के दादा पटाखे बनाने का काम करते थे, उन्हीं से जावेद ने बम बनाना सीखा और बाद में आईईडी बम को बनाना भी सीख लिया। एसटीएफ के एडिशनल एसपी ब्रजेश कुमार सिंह के अनुसार इससे पहले जावेद रेडियो ठीक करने का काम भी किया करता था, इस कारण उसे मशीनों की बहुत अच्छी जानकारी है। जावेद ने पूछताछ के दौरान यह भी कुबूल किया है कि उसने पहले भी ऐसे बम बनाए हैं। आरोपी ने इस बम को भी मुजफ्फरनगर में ही बनाया है। जावेद का ननिहाल नेपाल में होने के कारण इस घटना का कनेक्शन नेपाल से भी खंगाला जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited