Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए दुल्हन की तरह सज रही अयोध्या, 40 सूर्य स्तंभ करेंगे PM मोदी का स्वागत

Ayodhya Ram Mandir - 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। शहर की एक प्रमुख सड़क को सूरज की थीम वाले ‘सूर्य स्तंभों’ से सजा कर नया लुक देने का काम किया जा रहा है।

अयोध्या में लगाए जा रहे सूर्य स्तंभ

अयोध्या: राम नगरी में अगले महीने होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर की एक प्रमुख सड़क को सूरज की थीम वाले ‘सूर्य स्तंभों’ से सजाया जा रहा है। तीस फुट ऊंचे प्रत्येक स्तंभ में एक सजावटी गोला है, जो रात में लाइट जलने पर सूर्य जैसा दिखता है। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अयोध्या संभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसे 40 स्तंभ ‘धर्म पथ’ मार्ग पर लगाए जाएंगे, जो नया घाट के पास लता मंगेशकर चौक को अयोध्या बाईपास से जोड़ता है।

संबंधित खबरें

10-10 स्तंभ लगाए गए

पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ए.पी. सिंह ने बताया कि नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इन ‘सूर्य स्तंभों’ को स्थापित किया जा रहा है। इनमें से लता मंगेशकर चौक के पास सड़क के दोनों ओर 10-10 स्तंभ लगाए जाएंगे। सोमवार को 10 स्तंभ लगाए जा चुके थे और सड़क के दूसरी तरफ 10 स्तंभों पर सजावट की जा रही थी। सिंह ने कहा कि अन्य 20 स्तंभ सतरंगी पुल से आगे साकेत पेट्रोल पंप के पास उसी सड़क पर लगाए जाने हैं। उस तरफ भी काम चल रहा है और 29 दिसंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य है।

संबंधित खबरें

स्तंभों में लिखा नजर आएगा जय श्री राम’ का नारा

संबंधित खबरें
End Of Feed