Nadiad News: किराना स्टोर में बिक रहा था मौत का आयुर्वेदिक सिरप, पांच लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?
गुजरात के खेड़ा जिले में एक किराना स्टोर की मिथाइल अल्कोहल युक्त आयुर्वेदिक सिरप पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फाइल फोटो
नडियाड: थोड़ी सी खांसी जुकाम क्या हुई लोग किसी भी मेडिकल स्टोर या मोहल्ले की दुकान में जाकर तुरंत दवा या सिरप खरीद लाते हैं। अक्सर लोगों की डिमांड होती है कि कम रुपये में बढ़िया सी दवा मिल जाए। कभी-कभी ये फैसला लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ता है। लोग समझ नहीं पाते कि झोलाछाप डॉक्टर या मुनाफा कमाने की चाहत में बैठे मेडिकल स्टोर संचालक और मोहल्लों के नुक्कड़ में बैठे दुकानदार उन्हें दवा की जगह जहर दे रहे हैं। इस लापरवाही से लोग अपनों को खो बैठते हैं। जी हां, ऐसा ही कुछ एक मामला गुजरात राज्य के खेड़ा जिले से सामने आया है। यहां कथित तौर पर मिथाइल अल्कोहल युक्त आयुर्वेदिक सिरप पीने से पिछले दो दिन में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य गंभीर लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
किराणा स्टोर से खरीदी सिरपसिरप बिलोदरा गांव के किराणा स्टोरी से खरीदी गई थी। मृतक बिलोदरा और बगडु गांव के रहने वाले थे। जहां से सिरप खरीदी थी, वह किराणा स्टोर चलाने वाले परिवार के एक सदस्य का अभी अहमदाबाद सिविल में इलाज चल रहा है। खेड़ा जिले में दो दिन में पांच लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, नडियाद के बिलोदरा गांव में दो दिनों में दो लोगों की मौत हो गई और महुधा तालुका के बागडू गांव में भी दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. फिलहाल एक व्यक्ति का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
संबंधित खबरें
50 लोगों को बेचा सिरपपुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खेड़ा जिले में नडियाड शहर के निकट बिलोदरा गांव में एक दुकानदार द्वारा ‘कालमेघसव- आसव अरिष्ट’ नामक आयुर्वेदिक सिरप लगभग 50 लोगों को बेचा गया था। खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा कि एक ग्रामीण के रक्त के नमूने की रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि सिरप बेचने से पहले उसमें मिथाइल अल्कोहल मिलाया गया था।
मिथाइल अल्कोहलउन्होंने कहा कि पिछले दो दिन में सिरप पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है और दो अन्य का अभी भी इलाज किया जा रहा है। हमने विस्तृत पूछताछ के लिए दुकानदार सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मिथाइल अल्कोहल एक जहरीला पदार्थ है।
हालांकि, अक्सर ऐसी अवैध दुकानों की प्रशासन को खबर रहती है। लेकिन, हीलाहवाली के चलते ऐसी दुकाने फूलती फलती रहती हैं। इसके लिए स्थानीय लोग भी उतने ही जिम्मेदार होते हैं, जितना प्रशासन। जब इस तरह के मौत के तांडव होते हैं तभी प्रशासन जागता है और 2 चार लोगों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं से लुढ़का पारा, होने लगा ठंडक का एहसास, जानें यूपी-बिहार में मौसम का हाल

डिजाइनर लहंगे की 2 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का खुलासा, चंद घंटों में पुलिस ने सुलझाया मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार

भयानक है यहां की सुंदरता, किले के हर कोने में भुतहा साया; कमजोर दिल वालों के लिए नहीं ये जगह

वनतारा में अलग अंदाज में दिखे PM मोदी, जानवरों पर लुटाया प्यार, Video में तेंदुए को दूध पिलाते आए नजर

Delhi: प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, भलस्वा लैंडफिल साइट पर बांस रोपण अभियान शुरू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited