Jamshedpur News: नए साल का जश्न मनाकर घर लौट रहे थे युवक, दुर्घटना में 6 की मौत, 2 घायल
Jamshedpur News: नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवकों की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें 6 युवकों की मौत हो गई और 2 युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवक हुए दुर्घटना का शिकार
डिवाइडर से टकराकर पलटी कार
संबंधित खबरें
नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवक जमशेदपुर में दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसा बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के पास सर्किट हाउस के नजदीक हुआ था। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आई कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। बता दें कि गाड़ी डिवाइडर पर इतनी तेजी से टकराई थी की उसके परखच्चे उड़ गए। बता दें कि गाड़ी में कुल 8 लोग सवार थे, जिसमें 4 लोगों की मौत मौके पर हो गई और बाकी के चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें से दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही थी, जिन्हें अस्पताल के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। 8 में 6 युवकों की मौत हो गई है।
इस हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान कर ली है। पहचान गए इन युवकों का नाम मोनू महतो, हेमंत सिंह, सूरज, टिट्टू, छोटू यादव, हर्ष झा और रवि शंकर झा है। जानकारी के अनुसार सभी 6 मृतक आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुप्तांगा के रहने वाले थे। इसके साथ ही पलटी गाड़ी की स्थिति को देखते हुए शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा। पुलिस को मृतकों के शवों को निकालने में बहुत अधिक मशक्कत करनी पड़ी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ बना देशभर में अव्वल, बिहार की जीविका दीदियां आर्थिक रूप से हो रही हैं स्वावलंबी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited