Haryana News: यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, अभी और बढ़ सकता है आंकड़ा

हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब के सेवन के कारण छह लोगों की मौत हो गई है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Poisonous liquor sell in Yamunanagar

जहरीली शराब से मौत

तस्वीर साभार : भाषा

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में पिछले दो दिनों में संदिग्ध तौर पर जहरीली शराब के सेवन के कारण छह लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को पुलिस ने बताया कि अभी जांच चल रही है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, लेकिन मौतों का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इतनों का अंतिम संस्कारयमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने देर शाम ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि हमें बुधवार दोपहर एक अस्पताल से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली। इसे संदिग्ध जहरीली शराब से मौत का मामला बताया गया। जांच के दौरान पुलिस को जिले के दो गांवों से जानकारी मिली कि तीन अन्य लोगों का मंगलवार को और दो और लोगों का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस इन पांच मामलों के साथ-साथ अस्पताल द्वारा सूचित किये गये मामले को भी संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन के कारण मौत का मामला मान रही है। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited