भाईदूज पर इन शहरों में मिलेगी अतिरिक्त रोडवेज बसों की सेवा, इन रूटों पर चलेगी 625 बसें

भाईदूज पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने कई शहरों में अतिरिक्त रोडवेज बसों के संचालन का प्लान तैयार कर लिया है। लोकल रूटों के साथ गांवों को भी जोड़ा गया है। दिल्ली, हल्द्वानी, कानपुर, आगरा और टकनपुर जाने वाले रूटों पर 625 बसों का किया जाएगा संचालन।

Additional roadways buses will be available in these cities on Bhaidooj,

भाईदूज पर यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त रोडवेज बसों की सेवा।

Bhaidooj 2023: दिवाली के बाद भाईदूज के पर्व को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने एक रूट चार्ट तैयार किया है। ये रूट चार्ट भाईदूज के पर्व पर सफर करने वाली बहनों को सुविधा देने के लिए तैयार किया गया है ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़ें। साथ ही साथ उनका सफर सुरक्षित भी हो।

मंगलवार से शुक्रवार तक भाईदूज पर कई शहरों में अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। मंगलवार के दिन से ही बसों में भाईदूज मनाने जाने वाली बहनों की भीड़ बढ़ने लगेगी, जिसको ध्यान में रखते हुए देहात मार्गों को जोड़ कर लोकल रूटों पर चार डिपों की 110 बसें चलाई जाएगी। इसके अलावा दिल्ली, हल्द्वानी, टकनपुर, आगरा और कानपुर जाने वाले रूटों पर कुल 625 बसों का किया जाएगा संचालन। इस बीच बस में सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा न हो इस बात पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया अतिरिक्त बस सेवा का प्लान

दिवाली और भाईदूज पर्व को देखते हुए परिवहन निगम ने धनतेरस से ही बसों के संचालन का प्लान तैयार कर दिया था। दिवाली के बीतने के बाद अब, मंगलवार से भाईदूज त्योहार की भीड़भाड़ रहेगी। भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए शहरों के अनुसार रूटों पर बसें लगाई गई है।

दिल्ली रूट पर सबसे अधिक भीड़ देखी जाती है, जिस कारण से कौशांबी और आनंदविहार पर 345 बसों लगाई गई है। वहीं कानपुर, टकनपुर, हल्द्वानी और फर्रुखाबाद रूट पर 170 बसें लगी है। लोकल रूट की बात करें तो उसके लिए 110 बसें लगी हुई है। अतिरिक्त बसों की सेवा के साथ भाईदूज पर इन शहरों में यात्रा करने के लिए परिवहन निगम द्वारा कुल 625 बसों का संचालन किया जा रहा है।

गांव-देहातों को भी लोकल रूटों में जोड़ा गया

बरेली से चलने लोकल डिपो बस भमोरा, आंवला, अलीगढ़, बिसौली, चंदौसी, मुरादाबाद और दिल्ली तक चलेगी। इस रूटों पर पड़ने वाले गांवों में भी बसों की सेवा दी जाएगी। वहीं बरेली से दिल्ली जाने वाली बस बहेड़ी, शीशगढ़, रामपुर से होते हुए जाएगी। वहीं बरेली से भुता बीसलपुर, नगाही, शाहजहांपुर और पुवायां क्षेत्रों पर भी बसों का संचालन किया गया है। दिए गए इन रूटों पर जितने भी गांव स्थित है उन गांवों पस बस सेवा देने के लिए बसों का हॉर्न गांवों के पास बजाया जाएगा ताकि यात्री परिवहन निगम द्वारा संचालित बस सेवा का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

बसों के लिए तैयार की गई मॉनिटरिंग टीम

भाईदूज पर अधिक भीड़ बहनों की देखी जाती है। किसी भी यात्री को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए अतिरिक्त बसों को चलाया जा रहा है। मंगलवार से शुक्रवार तक अतिरिक्त बसों के साथ कई रूटों पर बसों के फेरे को भी बढ़ाया गया है। बसों का संचालन सही तरह से हो सके इसके लिए सेटेलाइट और पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर मॉनिटरिंग टीमें काम में लगी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited