शौक से बनवाया था टैटू, बदले में मिला एड्स; गाजियाबाद में 68 महिलाएं HIV पॉजिटिव

Ghaziabad: गाजियाबाद में पिछले चार साल में 68 महिलाएं एचाईवी पॉजिटिव पाई गई हैं। इन महिलाओं में से 20 महिलाओं का मानना है कि टैटू करवाने के बाद ही वो संक्रमित हुई हैं। जिला अस्पताल में डिलिवरी के समय हुए जांच में यह आंकड़ा सामने आया है-

गाजियाबाद में 68 महिलाएं HIV पॉजिटिव

Ghaziabad: आजकल पुरुष हो या महिला सभी को भी टैटू का शौक होता है। अपने शौक को पूरा करने और सुंदर दिखने के लिए लोग शरीर पर टैटू करवाते हैं। लेकिन, ये शौक कभी-कभी उन्हें बहुत भारी भी पड़ सकता हैं। गाजियाबाद में पिछले चार सालों में 68 महिलाएं एचाईवी (HIV) पॉजिटिव पाई गई हैं। अस्पताल में डिलिवरी से पहले जांच के दौरान इस बात का पता चल पाया। इन महिलाओं में से करीब 20 महिलाएं ऐसी हैं, जिनका मानना है कि उन्होंने सड़क किनारे टैटू करवाया था। टैटू बनवाने के बाद से इन महिलाओं की तबीयत खराब रहने लगी थी।

हर साल 15 से 20 महिलाएं संक्रमित

इस मामले में जिला अस्पताल की काउंसलर उमा सिंह का कहना है हर साल 15 से 20 महिलाएं संक्रमित पाई जा रही हैं। हालांकि, इन महिलाओं का सफल प्रसव कराया गया। काउंसलर का आगे कहना है कि टैटू बनवाने से संक्रमण नहीं फैलता है। लेकिन, टैटू बनवाने के दौरान इस्तेमाल की गई एक ही सुई से एचाइवी होता है।

End Of Feed