शौक से बनवाया था टैटू, बदले में मिला एड्स; गाजियाबाद में 68 महिलाएं HIV पॉजिटिव
Ghaziabad: गाजियाबाद में पिछले चार साल में 68 महिलाएं एचाईवी पॉजिटिव पाई गई हैं। इन महिलाओं में से 20 महिलाओं का मानना है कि टैटू करवाने के बाद ही वो संक्रमित हुई हैं। जिला अस्पताल में डिलिवरी के समय हुए जांच में यह आंकड़ा सामने आया है-
गाजियाबाद में 68 महिलाएं HIV पॉजिटिव
Ghaziabad: आजकल पुरुष हो या महिला सभी को भी टैटू का शौक होता है। अपने शौक को पूरा करने और सुंदर दिखने के लिए लोग शरीर पर टैटू करवाते हैं। लेकिन, ये शौक कभी-कभी उन्हें बहुत भारी भी पड़ सकता हैं। गाजियाबाद में पिछले चार सालों में 68 महिलाएं एचाईवी (HIV) पॉजिटिव पाई गई हैं। अस्पताल में डिलिवरी से पहले जांच के दौरान इस बात का पता चल पाया। इन महिलाओं में से करीब 20 महिलाएं ऐसी हैं, जिनका मानना है कि उन्होंने सड़क किनारे टैटू करवाया था। टैटू बनवाने के बाद से इन महिलाओं की तबीयत खराब रहने लगी थी।
हर साल 15 से 20 महिलाएं संक्रमित
इस मामले में जिला अस्पताल की काउंसलर उमा सिंह का कहना है हर साल 15 से 20 महिलाएं संक्रमित पाई जा रही हैं। हालांकि, इन महिलाओं का सफल प्रसव कराया गया। काउंसलर का आगे कहना है कि टैटू बनवाने से संक्रमण नहीं फैलता है। लेकिन, टैटू बनवाने के दौरान इस्तेमाल की गई एक ही सुई से एचाइवी होता है।
ये भी जानें- ओडिशा के नुआपाड़ा में वंदे भारत को पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा पत्थर; लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
एक बार में सिर्फ एक ही सूई का करें इस्तेमाल
वहीं, अगर टैटू बनाने के लिए एक सूई का इस्तेमाल सिर्फ एक बार किया जाए और दूसरे को उसी सूई से टैटू न बनाया जाए तो इस संक्रमण से बचा जा सकता है। जिला अस्पताल की पैथालॉजिस्ट डॉ. शेफाली अग्रवाल का कहना है कि टैटू बनवाने के लिए अलग सूई का इस्तेमाल करना चाहिए।
टैटू से होता है 0.3% संक्रमण का खतरा
बता दें कि टैटू बानाने में करीब 0.3% संक्रमण का खतरा बना रहता है। अगर सुई किसी संक्रमित के संपर्क में आई हो तो उससे इस्तेमाल करने वाले दूसरे व्यक्ति को भी ट्रांसफ्यूजन का खतरा रहता है। एचाईवी से बचने के लिए सावधानी और सतर्कता बरतनी जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited