MP News: मंडला में उल्टी-दस्त से एक सप्ताह में 7 आदिवासियों की मौत से हड़कंप

MP News: बम्हनी,घुघरी और अंजनिया इलाके के आधा दर्जन से अधिक गांवों में 150 मरीजों की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।

मंडला में 7 आदिवासियों की मौत से हड़कंप।

MP News: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में उल्टी-दस्त के कारण एक सप्ताह में 7 आदिवासियों की मौत से हड़कंप मच गया है। यहां के बम्हनी,घुघरी और अंजनिया इलाके के आधा दर्जन से अधिक गांवों में 150 मरीजों की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। मामले को संवेदनशील मानते हुए जबलपुर की 11 सदस्यीय टीम माधोपुर पहुंची है। वहीं, कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके मामले में कड़ी निगरानी और संक्रमित लोगों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
बता दें, मंडला केबिनेट मंत्री संपतिया उईके का गृह जिला हैं। उन्होंने कहा, उल्टी-दस्त के कारण सात ग्रामीणों की मौत दुखद है। हम बीमारी नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य विभाग को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, विशेषज्ञों का दल प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है। हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पीएचई विभाग के अधिकारी भास्कर का कहना है कि जिन-जिन जगहों पर डायरिया फैल रहा है, उन जगहों का पानी टेस्ट किया जा रहा है।
End Of Feed