माता वैष्णों के दर्शनार्थी ध्यान दें! 72 घंटे बंद रहेगा कटरा; इस परियोजना के खिलाफ हड़ताल की घोषणा

जम्मू स्थित कटरा में रोपवे परियोजना के खिलाफ स्थानीय व्यापारियों व अन्य लोगों ने 72 घंटे के लिए कटरा बंद की घोषणा की है। बंद के दौरान कटरा में सभी गतिविधियां निलंबित रहेंगी।

(फाइल फोटो)

जम्मू: माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में प्रस्तावित रोपवे परियोजना के विरोध में पोनीवालों, दुकानदारों और अन्य मालिकों द्वारा 72 घंटे का बंद बुधवार से शुरू होगा। श्री माता वैष्णोदेवी संघर्ष समिति ने मंगलवार को हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा कि बंद के दौरान कटरा में सभी गतिविधियां निलंबित रहेंगी।

क्यों हो रहा विरोध

समिति के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने रोपवे परियोजना के खिलाफ कल से कटरा में 72 घंटे के बंद की घोषणा की है। हम हड़ताल को सफल बनाने के लिए कटरा के सभी निवासियों का समर्थन चाहते हैं। आपको बता दें कि माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए ज्यादातर भक्त पैदल चढ़ाई चढ़कर जाते हैं या घोड़ों की सेवा लेते हैं। सड़क मार्ग से जाने वाले भक्तों के लिए अर्धकुमारी तक बड़ी संख्या में दुकानें है, जिससे दुकानदारों की रोजी रोटी जुड़ी है। ऐसे में अगर, रोपवे की सुविधा शुरू होती है तो सड़क मार्ग पर पड़ने वाले दुकानदारों का धंधा मंदा हो जाएगा और खरीददारी में काफी हद तक कमी आएगी, जिसका सीधा असर उन दुकानदारों की रोजी रोटी पर पड़ेगा। लिहाजा, दुकानदारों ने इस परियोजना के खिलाफ लामबंद होकर हड़ताल की घोषणा की है।

इसके अलावा आपको बता दें कि प्रशासन हेलीकॉप्टर की सुविधा शुरू कर दी है, जिससे कुछ लोग सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए सीधे पहाड़ी पर पहुंचते हैं। इससे सड़क मार्ग में बैठे दुकानदारों को बड़ा घाटा हो रहा है। यही कारण है कि दुकानदार इस व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। अगर, पूर्णतया रोपवे सेवा शुरू होती है तो घोड़ों के जरिए लोगों को ऊपर पहुंचाने वालों की भी रोजी रोटी मारी जाएगी।

End Of Feed