UP में काल बनकर आई बारिश, 9 लोगों की मौत; कोई डूबा किसी को सांप ने डसा

उत्तर प्रदेश में बारिश जनित घटनाओं में 24 घंटे में नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें तालाबों नदीं में डूबने और सांप काटने की घटनाएं भी शामिल हैं।

प्रतिकात्मक

यूपी में मॉनसूनी बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर सामने आ रही है। पहाड़ों में हो रही झमाझम बारिश के कारण मैदानी इलाके में बह रहीं नदियां उफान पर हैं, जो यूपी के रास्ते होकर गुजरी हैं। ये नदियां अपने साथ भारी मात्रा में पानी लेकर बह रही हैं, जिससे तराई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। इधर, वर्षाजनित घटनाएं लोगों की जान ले रही हैं। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर बारिश जनित अलग-अलग घटनाओं में कुल नौ लोगों की मौत हो गई।

सर्पदंश से लोगों की मौत

राहत आयुक्‍त जी एस नवीन कुमा ने बताया कि राज्य के सात जिलों में डूबने और सांप के काटने से कुल नौ लोगों की मौत रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे के बीच हुई है। सोमवार शाम छह बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में 3.7 मिमी बारिश हुई। बयान के अनुसार, एक जून से अब तक राज्य में औसतन 344.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश 394.1 मिमी का 87.5 प्रतिशत है।

यूपी में बारिश का अलर्ट

इधर, आईएमडी ने मॉनसून ट्रफ दक्षिण से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से पूरे यूपी अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का अंदेशा जताया गया है, जिससे तापमान में एक या दो डिग्री की गिरावट हो सकती है।

End Of Feed