गुजरात के पुलिसकर्मी ने बनाया नया रिकॉर्ड, साइकिल से 212 दिन में पूरा किया भारत भ्रमण, देखें वीडियो

गुजरात के बनासकांठा में एक पुलिसकर्मी ने साइकिल से भारत भ्रमण कर नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने इस दौरान कुल 15300 किमी तक साइकिल चलाई और 212 दिनों अपनी यात्रा पूरी की। बनासकांठा के एसपी अक्षय राज मकवाना ने मकवाना फूल माला से स्वागत भी किया।

Policeman made new record

पुलिसकर्मी ने साइकिल से किया भारत भ्रमण

Banaskantha Police: गुजरात के बनासकांठा के एक पुलिसकर्मी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। बनासकांठा के पुलिस जवान ने साइकिल से भारत भ्रमण किया। इस सफर को 212 दिनों में पूरा किया है। इस दौरान पुलिसकर्मी ने भारत के 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम से लेकर नेपाल में पशुपतिनाथ तक के दर्शन किए हैं।

ये भी पढ़ें - Himachal Pradesh Holiday 2025 List: हिमाचल में कब-कब होंगी सरकारी छुट्टियां, देखें 2025 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

पुलिसकर्मी ने 15300 किमीतक चलाई साइकिल

साइकिल से भारत भ्रमण करने वाले ये पुलिस जवान संजय गिरी गोस्वामी हैं, जोकि बनासकांठा पुलिस के एसपी के ड्राइवर भी है। उन्होंने कुल 15300 किलोमीटर तक साइकिल चलाई। गुजरात के सबसे बड़े शक्तिपीठ अंबाजी में एसपी अक्षय राज मकवाना ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया।

ये भी पढ़ें - महा कुम्भ स्नान के दौरान प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर रहेंगी ये पाबंदियां, अभी जान लें वरना होंगे परेशान

एक साल की छुट्टी के लिए एसपी को किया धन्यवाद

पुलिसकर्मी की यह यात्रा आज के युवाओं को स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करने वाली थी। संजय गिरी गोस्वामी ने इस यात्रा के लिए एक वर्ष की छुट्टी ली थी। जिसके लिए उन्होंने एसपी अक्षय राज मकवाना को धन्यवाद भी दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited