आज का मौसम, 26 July 2024: एमपी-दिल्ली में भारी बारिश, यूपी में आज येलो अलर्ट, गुजरात-महाराष्ट्र में बाढ़ से तबाही
नोएडा में सुबह से छाए हैं बादल, बारिश का अता पता नहीं
दिल्ली में तो आज जमकर बादल बरसे, लेकिन नोएडा को प्यासा ही रखा। सुबह से आसमान में बादल तो छाए हैं, लेकिन बारिश का अता पता नहीं है।दिल्ली में भारी बारिश, जल भराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
दिल्ली में मानसूनी बारिश से सड़कों पर जल भराव हो गया है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात प्रभावित हुआ है और एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने कई हिस्सों में बढ़ाई मुसीबतें
भोपाल समेत राज्य के कई अन्य हिस्सों में शुक्रवार को भी सुबह से रुक-रुक कर और तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल डिवीजन संभाग के श्योपुर और गुना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा शिवपुरी, मुरैना, अशोक नगर, विदिशा और भिंड के कई क्षेत्रों में भी भारी बारिश की उम्मीद है। मध्य प्रदेश के रायसेन और सागर के अलावा पूर्वी हिस्से में सिवनी, मंडला, बालाघाट में भी भारी बारिश की संभावना है।उद्घाटन समारोह के दौरान खलल डाल सकती है बारिश
दुनिया शुक्रवार शाम को ओलंपिक खेलों के अब तक के सबसे अनोखे और शानदार उद्घाटन समारोह को देखने के लिए तैयार हो रही है, ऐसी संभावना है कि बारिश इस भव्य आयोजन में खलल डाल सकती है और मूड को खराब कर सकती है।एमपी में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
मध्य प्रदेश में बीते तीन दिनों से जारी भारी बारिश से कई इलाकों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने से लेकर आम आदमी की जिंदगी की रफ्तार पर भी असर पड़ा है।दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश से जलभराव और यातायात बाधित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार को सुबह बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात भी बाधित हुआ। दिल्ली यातायात पुलिस ने अलर्ट जारी कर जलभराव और नालों का पानी बाहर आने के कारण प्रभावित सड़कों के बारे में यात्रियों को सूचित किया और उन्हें अन्य रास्तों से जाने के लिए कहा।26 जुलाई 2005 में मुंबई में 944 मिमी. (37.17 इंच) बारिश हुई थी, हजारों लोगों की हुई थी मौत
मुंबई में 2005 में 26 जुलाई के दिन बादलों से बारिश नहीं बल्कि आफत बरसी थी। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार उस दिन महाराष्ट्र में कुल 944 मिमी. (37.17 इंच) बारिश हुई। वर्षा जनित घटनाओं में एक हजार से ज्यादा लोगों की जान गई और इस तेज रफ्तार महानगर को दोबारा अपनी चाल पर वापस लौटने में कई हफ्ते लगे।पुणे में बाढ़ से तबाही
पुणे में बाढ़ से तबाही का आलम है। यहां कई दिनों से जारी बारिश कई जिंदगियों पर भारी पड़ रही है। पढ़ें पूरी खबरदिल्ली में भारी बारिश के बाद ट्रैफिक जाम
दिल्ली में देर रात से जारी भारी बारिश के कारण सड़कें पानी से लबालब हैं। कई मार्गों पर जलभराव के कारण भीषण जाम की स्थिति है। जलभराव के बाद मिंटो ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।दिल्ली में बारिश जलभराव से भीषण जाम
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुबह भारी बारिश के बाद विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक जाम और जलभराव का सामना करना पड़ा।देहरादून में भारी बारिश के अलर्ट के बीच शुक्रवार को स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
देहरादून जिले में गरज के साथ भारी बारिश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।बाढ़ से 1986 से 2022 के बीच 712 जिलों की 2.1 करोड़ हेक्टेयर जमीन प्रभावित
देश में 1986 से 2022 के बीच आई बाढ़ से 712 जिलों की 2.10 करोड़ हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई। सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) द्वारा ‘भारत में बाढ़ के कारण प्रभावित क्षेत्रों का आकलन’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में 36 वर्षों की अवधि में देश में बाढ़ से हुई क्षति पर प्रकाश डाला गया है।पुणे के शिवाजीनगर में पिछले 66 वर्ष में जुलाई में तीसरी बार सबसे अधिक बारिश हुई
पुणे शहर के शिवाजीनगर में बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक, बीते 24 घंटों में 114 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पिछले 66 वर्षों में शिवाजीनगर में एक दिन में तीसरी बार सबसे अधिक बारिश हुई है।विभाग ने बताया कि मध्य पुणे के शिवाजीनगर में 19 जुलाई 1958 को 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 130.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। उसके बाद 27 जुलाई 1967 को 117.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।पुणे में बारिश संबंधी घटनाओं में चार लोगों की मौत
महाराष्ट्र के पुणे में बृहस्पतिवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि निचले इलाकों में पानी भर गया।गुजरात-महाराष्ट्र में बाढ़ से तबाही
गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही का आलम है।यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को यूपी के बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक बारिश दर्ज
मुजफ्फरनगर में गुरुवार को सर्वाधिक 36.4 मिमी फिर गाजीपुर में 22.8 मिमी., बहराइच में 27 मिमी. बारिश दर्ज की गई।
यूपी के में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को अच्छी बारिश के आसार हैं। साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
हिमाचल प्रदेश में 28 जुलाई तक जारी किया ‘येलो' अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 3 दिन यानी 28 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
हिमाचल में भारी बारिश और बादल फटने से कई सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से भारी बारिश और कुल्लू में बादल फटने के कारण गुरुवार को एनएच-3 के साथ कई अन्य सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दी गईं।
दिल्ली में शुक्रवार को बारिश का येलो अलर्ट
आईएमडी ने दिल्ली में शुक्रवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ उन्होंने राजधानी में 28 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इसके बाद दिल्ली में फिर से मौसम बदल सकता है और एक बार फिर से उमस की वापसी हो सकती है।
दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
दिल्ली में गुरुवार को सुबह बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
देशभर में मॉनसून के एक्टिव होने से भारी बारिश
मॉनसून के सक्रिय होने से पश्चिम से लेकर उत्तर भारत तक भारी बारिश का दौर जारी है। गुजरात महाराष्ट्र में बाढ़ से तबाही का आलम है। कमोबेश यही हाल पहाड़ी राज्यों में है। साथ ही यूपी-बिहार भी बाढ़ से प्रभावित हैं।
दिल्ली में रात में भीषण बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रात्रि में भारी बारिश के कारण सर एम. विश्वेश्वरैया मोती बाग मेट्रो स्टेशन पर जलजमाव की स्थिति है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited