दिल्ली-यूपी में बारिश का अलर्ट, कई अन्य राज्यों में भारी से हल्की वर्षा की संभावना
दिल्ली-यूपी में बारिश का अलर्ट, कई अन्य राज्यों में भारी से हल्की वर्षा की संभावना
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश से एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ ये आफत बनी हुई है। कुछ राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं और कहीं भूस्खलन हो रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। जहां एक तरफ बारिश का दौर है वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां छिटपुट बारिश के कारण उमस वाली गर्मी बढ़ती जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में मानसून फिर एक्टिव हुआ है। प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बिहार में 4 और राजस्थान के 20 जिलों में भारी बारिश से अति भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा जानें आपके शहर में मौसम का हाल -
मध्य दिल्ली में हुई बारिश, न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार शाम मध्य दिल्ली में बारिश हुई और अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। विभाग ने कहा कि राजधानी में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.3 डिग्री कम है।सवाई माधोपुर में मकान ढहने से युवक की मौत
सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बारिश के कारण एक मकान के ढह जाने से उसके मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई।24 घंटों में राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ वर्षा
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ वर्षा हुई। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, टोंक, जोधपुर व बाड़मेर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा तथा बूंदी जिले में कहीं कहीं अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है।जोधपुर व बाड़मेर सहित अनेक जिलों में भारी बारिश
राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में जोधपुर तथा बाड़मेर सहित अनेक जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी और बारिश होने की संभावना है।बिहार में आज गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार 5 सितंबर को बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बिहार में बारिश के साथ ही तीन दिनों तक वज्रपात और मेघगर्जन की भी प्रबल संभावना है, जिसके लिए अलर्ट भी जारी किया है।हरियाणा के इन जिलों में आज बारिश का आसार
हरियाणा में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी यहां बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आज यहां फरीदाबाद, गुरुग्राम, इज्जर, मेवाद, पानीपत, अंबाला, हिसार और जींद सहित अन्य कई जगहो पर बारिश होन के आसार हैं। क्या आज बारिश होगी, आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटराजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर सहित कई जिलों में भारी बारिश
राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में जोधपुर और बाड़मेर सहित कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी और बारिश होने की संभावना है।मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, गुरुवार को सुबह 8:30 बजे तक, बीते 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बारिश दर्ज की गई।
तेलंगाना में मुलुगु के मेदाराम वन क्षेत्र में भारी बारिश के कारण 50,000 पेड़ उखड़ गए
#WATCH मुलुगु, तेलंगाना: मुलुगु जिले के तडवई मंडल में स्थित मेदाराम वन क्षेत्र में भारी बारिश के कारण 50,000 पेड़ उखड़ गए। pic.twitter.com/EkXaE4tAFJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2024
राजस्थान में भारी बारिश का येलो अलर्ट
उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, अजमेर, नागौर और बाड़मेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
गाजियाबाद में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को झमाझम बारिश के बाद गाजियाबाद का मौसम सुहावना बना हुआ है। इस दौरान गुरुवार को बारिश होने से शहर के तापमान में और कमी आएगी।आंध्र प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने एलुरु, पूर्वी गोदावरी और काकीनाडा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। इसके अलावा शेष बचे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार, बागेश्वर, चमोली, देहरादून और उत्तरकाशी शामिल है। उसके अलावा शेष जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में आज झमाझम बरसेंगे मेघ
दिल्ली में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर के कई अधिकतर हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बिजनौर, ज्योतिबा फुले, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, खीरी, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और औरैया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के 6 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के 6 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पाली, जोधपुर, जालौर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ शामिल हैं। इसके अलावा शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के 4 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें से 4 जिलों में भारी बारिश और शेष जिलों में बिजली गिरने की आशंका के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने शेष जिलों में हल्की बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited