दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट, ओडिशा में चार दिन तक भारी बारिश की संभावना
ओडिशा में चार दिन तक भारी बारिश की संभावना
ओडिशा में अगले चार दिनों तक भारी वर्षा होने की संभावना है क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र रविवार तक अवदाब में बदलने जा रहा है। उसने एक बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम एवं मध्यम क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।तेलंगाना में भारी बारिश, बाढ़ से 29 लोगों की मौत
तेलंगाना में हाल में हुई भारी बारिश और बाढ़ में 29 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने बताया कि 31 अगस्त से तीन सितंबर के बीच दर्ज की गई वर्षा के आधार पर राज्य के 33 में से 29 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है।हिमाचल में बारिश की वजह से 47 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण शनिवार को 47 सड़कों पर यातायात बंद करना पड़ा। स्थानीय मौसम विभाग ने शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ आने के खतरे की चेतावनी दी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि राज्य में 18 बिजली और एक जलापूर्ति योजना भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, मालरोन में सबसे अधिक 64 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद पंडोह में 32.5 मिमी, बरथीन में 30.4 मिमी, अघार में 29.8 मिमी, मंडी में 28.7 मिमी, भटियात में 28.4 मिमी, जुब्बरहट्टी में 26 मिमी, भुंतर में 25.7 मिमी, सुंदरनगर में 18.6 मिमी, पोंटा साहिब में 13.4 मिमी, धौलाकुआं में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई। मनाली में भी 12 मिमी, कुफरी में 11.6 मिमी और सराहन में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई है।आंध्र प्रदेश में दो दिन को भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश के नौ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है और उन जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग ने एलुरु, अल्लुरी सीतारामराजू (एएसआर), पार्वतीपुरम मान्यम, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पश्चिम गोदावरी, पूर्वी गोदावरी, एनटीआर और कृष्णा जिलों के लिए 'अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "एलुरु, एएसआर, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी और एनटीआर के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अत्यंत भारी बारिश होने की आशंका है।" विभाग ने कोनसीमा, काकीनाडा, अनकापल्ली, यानम, विशाखापत्तनम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम, पार्वतीपुरम मान्यम और कृष्णा जिलों के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को अत्याधिक बारिश होने का भी अनुमान व्यक्त किया है।दिल्ली में सुबह रही सुहावनी, कई इलाकों में हुई बारिश
दिल्ली में शनिवार की सुबह सुहावनी रही और इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने बताया कि राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग ने दिन में शहर में मुख्यत: बाद छाए रहने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। आईएमडी के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत रहा।आज लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम
लखनऊ में आज सुबह मौसम साफ दिखा। हालांकि इस दौरान हल्के बादल भी छाए रहे। साथ ही पूर्वी हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार दिन में बादल और सूरज की लुका-छिपी देखने को मिलेगी। वहीं शाम के समय बारिश होने की भी संभावना है। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी परेशानी कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।मुंबई में आज बारिश होने का अनुमान
आईएमडी के अनुसार शनिवार को मुंबई में दिनभर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। आज मुंबई में न्यूनतम तापमान 26.96 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं अधिकतम तापमान 27.61 सेल्सियस रहने की संभावना है।अजमेर में भारी बारिश के बाद जलभराव
#WATCH अजमेर, राजस्थान: भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
(वीडियो आनासागर चौपाटी और हाथी बात जयपुर रोड से है।) pic.twitter.com/VrtX5DPFbF
गुरुग्राम में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गुरुग्राम में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही दिनभर हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 25.99 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं अधिकतम तापमान 29.02 सेल्सियस रहने के आसार हैं।हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के शिमला, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में झमाझम बारिश होगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
राजस्थान में भारी बारिश
#WATCH राजस्थान: भारी बारिश के चलते जयपुर शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। pic.twitter.com/CJSgBBmPFi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
Aaj Ka Mausam: झारखंड में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे झारखंड में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, तो वहीं कुछ जिलों में छिटपुट बारिश होगी। हल्की बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। लेकिन गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शेष जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने यूपी के बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बांदा, चित्रकूट, झांसी, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ, हाथरस, एटा और फिरोजाबाद में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
आंध्र प्रदेश के सभी जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें पार्वतीपुरम मान्यम, अल्लूरी सीतारमा राजू, अनाकापल्ले और काकीनाडा में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के शेष जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।Aaj ka Mausam: दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रुक-रुककर रोज बारिश हो रही है। बारिश से लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। बारिश से दिल्ली में गर्मी के तेवर कमजोर पड़ गए हैं।
Aaj ka Mausam: उत्तराखंड के 4 जिलों भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं हल्की बारिश होगी तो कहीं बूंदाबांदी होगी। लेकिन उत्तराखंड के 13 जिलों में से नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून और चमोली में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज बारिश
यूपी के साहरनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, पीलीभीत, रामपुर, मथुरा, आगरा, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर और वाराणसी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में बदरा झमाझम बरसेंगे और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
Aaj ka Mausam: बिहार के पांच जिलों में आज भारी बारिश
बिहार के रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि राजधानी पटना समेत 14 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
Aaj ka Mausam: राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, टोंक, बूंदी, नागौर, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद और पाली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने प्रदेश में दो तरह के अलर्ट जारी किए हैं। एक ऑरेंज अलर्ट और एक येलो अलर्ट।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited