LIVE
आज का मौसम, 08 September 2024 HighLight: दिल्ली-एनसीआर में आज जमकर बरसेंगे मेघ, यूपी-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी: जानें अन्य शहरों में मौसम का हाल
Monsoon Update
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 08 September 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत भारत के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इन राज्यों के कई जिलों लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। बारिश से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ जलजमाव की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 13, राजस्थान के 21 और उत्तराखंड के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जानें आपके शहर में मौसम का हाल -
Sep 8, 2024 | 05:19 PM IST
हरियाणा में इस दिन से एक्टिव होगा मॉनसून
हरियाणा में इन दिनों से मॉनसून की अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज से हरियाणा में मॉनसून कमजोर पड़ जाएगा। 10 सितंबर से ऐसे ही हालात बने रहेंगे। आज यहां बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटSep 8, 2024 | 02:56 PM IST
ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब क्षेत्र अब अवदाब (डिप्रेशन) में बदल गया है। आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, अवदाब कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 310 किलोमीटर पूर्व, गोपालपुर (ओडिशा) से 260 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, पारादीप (ओडिशा) से 290 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और दक्षिण दीघा (पश्चिम बंगाल) से 410 किलोमीटर दूर स्थित है। बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटे के दौरान मौसमी प्रणाली के उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ने तथा गहन अवदाब में तब्दील होने का अनुमान है। इसके बाद, अगले दो दिनों के दौरान इसके पश्चिम बंगाल से लगे उत्तरी ओडिशा के गांगेय इलाकों, झारखंड और निकटवर्ती छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है। मौसम कार्यालय ने रविवार को ओडिशा के गंजम, गजपति, रायगड़, मल्कानगिरि और कोरापुट जिलों में कुछेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए 'ऑरेंज' अलर्ट (तैयार रहें) जारी किया है।Sep 8, 2024 | 02:00 PM IST
कोलकाता के कुछ हिस्सों में हुई बारिश
Sep 8, 2024 | 01:23 PM IST
राजस्थान के कई जिलों में हुई भारी बारिश
राजस्थान में मानसून की सक्रियता से पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों और पश्चिमी भाग के कुछ स्थानों पर बीते 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान अलवर, भरतपुर, करौली, सिरोही, झालावाड़, बूंदी, बारां और टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। केंद्र के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश अलवर के कठूमर में 11 सेंटीमीटर व पश्चिमी राजस्थान के पाली के सोजत में 4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उसके अनुसार, इस दौरान देवली (टोंक) और बहरोड़ में 9 सेंटीमीटर, रूपबास (भरतपुर) और मंडावर (अलवर) में 8 सेमी, कामां (भरतपुर), माउंट आबू (सिरोही), पाटन (बूंदी), मालाखेड़ा (अलवर) और बारां में 7 सेमी बारिश हुई, जबकि कई अन्य स्थानों पर इस अवधि के दौरान 7 सेमी से कम बारिश हुई।Sep 8, 2024 | 11:47 AM IST
केरल के 6 जिलों में भारी बारिश येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार, 13 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी। आईएमडी ने कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, मलप्पुरम, त्रिशूर और एर्नाकुलम जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। इन छह जिलों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक भारी बारिश का अनुमान है। आईएमडी ने लोगों को इस अवधि के दौरान भूस्खलन, भूस्खलन और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की भी चेतावनी दी है। संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित होने की सलाह दी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी लोगों को मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की भविष्यवाणी के मद्देनजर सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।Sep 8, 2024 | 11:05 AM IST
आज एनसीआर में कहीं-कहीं हुई बारिश
दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है। रविवार सुबह एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। विभाग ने पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में कुल दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की। मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 78 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।Sep 8, 2024 | 10:15 AM IST
मध्य प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, धार, झाबुआ, इंदौर, रायसेन, बुरहानपुर, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर शामिल हैं।
Sep 8, 2024 | 09:48 AM IST
तेलंगाना के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने तेलंगाना के संगारेड्डी, कामारेड्डी, मेदक, सिद्दीपेट, हनमकोंडा, वारंगल, महबुबाबाद, बी.कोठागुडेम, मुलुगु, जे. भूपलपल्ली, में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शेष जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
Sep 8, 2024 | 09:08 AM IST
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुकमा, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कांकेर, गरियाबंद और कोरबा शामिल हैं।
Sep 8, 2024 | 08:34 AM IST
हरियाणा के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा के 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और कैथल शामिल है। यहां आज झमाझम बारिश होगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
Sep 8, 2024 | 07:11 AM IST
राजस्थान के इन जिलों में जारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 8 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करने के बाद जालोर, पाली, सिरोही, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर और नागौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Sep 8, 2024 | 06:24 AM IST
उत्तराखंड के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की भी संभावना है।
Sep 8, 2024 | 05:33 AM IST
नोएडा-गाजियाबाद में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद (NCR) में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर में तेज हवाएं भी चल सकती है। गरज-चमक के साथ नोएडा और गाजियाबाद में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
Sep 8, 2024 | 05:33 AM IST
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में झमाझम बारिश होगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
Sep 8, 2024 | 05:33 AM IST
हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। विभाग ने शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।
Sep 8, 2024 | 05:33 AM IST
राजस्थान के 8 जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज राजस्थान के 8 जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में दौसा, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ शामिल है।
Sep 8, 2024 | 05:33 AM IST
उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरपुर, बागपत, बिजनौर, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, अलीगढ़ और मथुरा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ इन जिलों में जमकर बारिश होगी।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited