आज का मौसम, 10 September 2024: दिल्ली में तीन दिन झमाझम बारिश के आसार, हिमाचल में बरसात से बिगड़े हालात
आज का मौसम, 10 September 2024: दिल्ली में तीन दिन झमाझम बारिश के आसार, हिमाचल में बरसात से बिगड़े हालात
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 10 September 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में तीन दिन तक झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकांश इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण कई जिलों के हालात खराब हो गए हैं। प्रदेश में रोजाना बारिश के कारण एहतियातन 62 सड़कों को बंद किया गया है। आज भी हिमाचल के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल के छह जिलों में बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने के बीच स्थानीय मौसम कार्यालय ने मंगलवार को 12 में से छह जिलों - किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बुधवार तक के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है। राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (हिन्दुस्तान-तिब्बत सड़क) समेत कुल 76 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। शिमला में 34, मंडी में 26, कांगड़ा में 10, कुल्लू में दो और किन्नौर, ऊना, सिरमौर तथा लाहौल और स्पीति जिलों में एक-एक सड़क बंद है।दक्षिणी ओडिशा में भारी बारिश ने मचाई तबाही
दक्षिण ओडिशा में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बारिश के दौरान सड़कें बह गईं, बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कई इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मलकानगिरी, कोरापुट, कंधमाल, रायगड़ा, गजपति और गंजाम जिले प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित जिले मलकानगिरी, कोरापुट और गंजाम में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।दिल्ली एनसीआर में एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली एनसीआर में अभी मौसम सुहाना बना रहेगा। एनसीआर में अगले एक हफ्ते रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी, जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गई जाएगी। मौसम अचानक बिगड़ सकता है और लोगों को मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को ऐसे ही सुहाने मौसम का नजारा देखने को मिलेगा।मध्य प्रदेश के इन जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। विभाग ने सागर, रायसेन, दमोह, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में कल बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 11 सितंबर को दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर में जगह-जगह झमाझम मेघ बरसेंगे और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
गौतमबुद्ध नगर में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। बारिश से जिले का मौसम सुहावना बना रहेगा।
कल राजस्थान के इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में कल यानी 11 सितंबर को अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा और बारां शामिल हैं। इस अलावा अधिकतर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट
छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ये जिले बालोद, कांकेर, नारायणपुर, धमतरी, गरियाबंद और बीजापुर है।. इन जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही आंधी तूफान और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।राजस्थान के इन जिलों में आज होगी बारिश
राजस्थान के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश हुई। आज कोटा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरजने के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अनेक हिस्सों में अभी बारिश का दौर अभी जारी रहने वाला है। साथ ही कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान भी है।बिहार में अब तक 27 फीसदी कम हुई बारिश
बिहार में इस मॉनसून सीजन में अब तक 27 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। प्रदेश में 3 सितंबर तक सामान्य रूप से 843.8 मिमी बारिश होती है। इस अवधि में इस बार 717.3 फीसदी बारिश हुई है।दिल्ली में तीन दिन झमाझम बारिश के आसार
दिल्ली में तीन दिन तक झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकांश इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। साथ ही कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं भी चलेंगी। जिससे मौसम में ठंडक बनी रहेगी। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। IMD ने इस पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
यूपी में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। आज से प्रदेश में बारिश का दायरा बढ़ने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इनमें प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, रायबरेली, अमेठी, संत रविदास नगर, हमीरपुर, महोबा औक झांसी शामिल हैं।
बिहार में जारी बारिश का दौर
बिहार में झमाझम बारिश का दौर जारी है। आज भी कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश की राजधानी पटना समेत नालंदा, नवादा, अरवल, गया, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर में बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल में कहर बरपा रही बारिश
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण कई जिलों के हालात खराब हो गए हैं। प्रदेश में रोजाना बारिश हो रही है। इसकी वजह से एहतियातन 62 सड़कों को बंद किया गया है। बारिश के कारण कुछ इलाकों में बिजली भी बाधित हो गई है। आज भी हिमाचल के कई जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। साथ ही लोगों को नदी और तालाब से दूर रहने की भी सलाह दी गई है।
पश्चिम बंगाल में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के दक्षिणी इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा और पुरुलिया जिलों के अधिकतर स्थानों पर और राज्य के शेष दक्षिणी भागों में कई स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
कोहरे के चलते आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत; 20 लोग गंभीर रूप से घायल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
घना कोहरा बना काल! अमेठी में आपस में टकराए 5 वाहन, एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल
कोहरे ने थामी रफ्तार.. दिल्ली से चलने वाली 41 ट्रेनें आज लेट, स्टेशन जाने से पहले पढ़ें ट्रेनों की अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited