आज का मौसम, 11 August 2024 Highlight: दिल्ली में आज भी बरसेंगे मेघ, हिमाचल में 16 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
हरियाणा में भारी भारिश से उफान पर घग्घर नदी
पूरे देश में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से कहीं-कहीं बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो कहीं जलभराव से सड़कें घरों तक पानी भर आया है। इसके साथ कही कई जगहों पर जलभराव के कारण हादसे भी हो रहे हैं। ऐसा ही हाल हरियाणा का भी है। हरियाणा के पंचकूला में रविवार को लगातार बारिश हुई, जिसके कारण यहां पर घग्गर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है।उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भआरी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में सावधानी बरतने की अपील की गई है।दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार शाम तक भारी बारिश होने के आसार हैं। जिसे लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है
#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार में गंगा चेतावनी के निशान से ऊपर बह रही है, निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। pic.twitter.com/mwTV26jfo0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
दिल्ली के नजफगढ़ में भारी बारिश के कारण जलजमाव
#WATCH दिल्ली के नजफगढ़ में भारी बारिश के बाद जलभराव देखा गया। pic.twitter.com/0zMLww7tp8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
महाराष्ट्र के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। महाराष्ट्र के नासिक, ठाणे, पुणे, रायगढ़, सतारा में भारी बारिश हो रही है। इसके अलावा कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।
राजस्थान के गंगापुर में भारी बारिश के बाद जलजमाव
#WATCH | Rajasthan: Several parts of Gangapur City face severe waterlogging following incessant heavy rainfall for the past three days. pic.twitter.com/yjigDvyhyW
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 11, 2024
मध्य प्रदेश में जारी ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, श्योपुर कलां और गुना में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, सिवनी, बालाघाट, मंडला और छिंदवाड़ा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं अधिकतम जिलों में हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। विभाग कि ने रोहतास, कैमूर, मुजफ्फरनगर, बांका, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
गुरुग्राम में भारी बारिश, सड़कों पर जलजमाव
#WATCH गुरुग्राम, हरियाणा: भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
वीडियो सेक्टर 5 क्षेत्र से है। pic.twitter.com/02cxIjtruY
भारी बारिश सेअंबाला के कई इलाकों में जलभराव
हरियाणा के अंबाला शहर के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश
आज बिहार के सभी जिलों में होगी बारिश
रविवार को बिहार के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और वैशाली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा उत्तर और दक्षिण बिहार के कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है।हिमाचल में 16 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। वहीं भूस्खलन एवं अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य में 135 सड़कें बंद रहीं। लाहौल एवं स्पीति, चंबा और सिरमौर जिलों में भारी बारिश, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण नुकसान की खबरें आई हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। लाहौल और स्पीति पुलिस ने निवासियों और यात्रियों को अत्यधिक सावधानी बरतने और जाहलमान नाले को पार न करने की सलाह जारी की है। यहां जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थानीय मौसम कार्यालय ने शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई अत्याधिक बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' तथा 16 अगस्त तक भारी बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया है।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही मध्यम बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। इस दिन अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। आईएमडी ने बताया कि लोधी रोड वेधशाला में शुक्रवार रात 11.30 बजे से शनिवार देर रात 2.30 बजे तक 12 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी अवधि में रिज वेधशाला में 5.8 मिलीमीटर और आयानगर वेधशाला में 1.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
दिल्ली में बारिश से जलभराव, यातायात प्रभावित
दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई, जिससे यातायात बाधित और जगह-जगह जलभराव हो गया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिन में जलभराव की 20 शिकायतें प्राप्त हुईं जबकि दिल्ली नगर निगम को पांच शिकायतें मिलीं। विभाग ने बताया कि पेड़ उखड़ने की भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली का शनिवार को अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूर्वी दिल्ली और दिल्ली के दक्षिणी व पश्चिमी इलाकों में बारिश हुई। रिज वेधशाला ने अपराह्न 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 22.8 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की। दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाले राजमार्ग रोहतक रोड पर बारिश के कारण भारी जाम लग गया।
राजस्थान में अभी एक्टिव रहेगा मॉनसून
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में आने वाले दिनों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। आगामी पांच से सात दिन में कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी पांच से छह दिन मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। शेखावाटी क्षेत्र में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
14 अगस्त तक इन राज्यों में बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों में कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। जिसके तहत 14 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, यूपी में भारी बारिश की संभावना है। वहीं जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 और 11 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। 14 अगस्त तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं पहाड़ों पर भी 14 अगस्त तक बारिश का अलर्ट है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited