आज का मौसम, 14 Sept 2024 IMD Forecast Today Weather Updates In Hindi: दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट, हिमाचल के गुलेर में हुई सबसे अधिक बारिश
आज का मौसम, 14 Sept 2024 IMD Forecast Today Weather Updates In Hindi: दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट, हिमाचल के गुलेर में हुई सबसे अधिक बारिश
आज का मौसम 14 September 2024, मौसम का पूर्वानुमान, Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega (मौसम का समाचार), IMD Forecast Today Live Weather Updates In Hindi:दिल्ली में आज भी बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में शनिवार तक मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार शाम से गुलेर में सबसे अधिक 64.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यूपी के जालौन में पहुज नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने से कोंच तहसील के कई गांव जलमग्न हो गए हैं।
Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान के 4 जिलों में ऑरेंज Alert जारी
मौसम विभाग के अनुसार 14 से 17 सितंबर के दौरान बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिम राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर के ज्यादातर भागों में आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।Bihar Weather Forecast Today: बिहार के 5 जिलों में बारिश-वज्रपात के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज 14 सितंबर को सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, अरवल, जहानाबाद, गया. नालंदा, नवादा, दरभंगा और मधुबनी सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। शनिवार को भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, मुंगेर और कोसी जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने यहां बिजली गिरने को लेकर सतर्क रहने को कहा है।Haryana Weather Forecast Today: हरियाणा के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है। अभी यहां लगातार बारिश का दौर जारी रहने वाला है। विभाग के अनुसार आज पानीपत, गन्नौर, करनाल, कैथल, सांपला और रोहतक सहित अन्य 19 जिलों में बारिश के आसार हैं। जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।Uttarakhand Weather Forecast Today: 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में आज 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना है।MP Weather Forecast Today: इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
मध्य प्रदेश आज कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं। शनिवार को ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडोरी, मंडला में कहीं-कहीं मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।Delhi Weather Forecast Today: दिल्ली में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने का अनुमान
दिल्ली में अब तक कुल 963.2 मिमी बारिश हुई है। अब तक सितंबर में 142.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि 2023 में 82.7 बारिश रिकॉर्ड हुई थी। साल 2011 से यह तीसरी बार है, कि सितंबर में 11 दिन बारिश हुई है। इससे पहले 2022 और 2011 में 11 दिन बारिश हुई थी। मौसम विभाग का मानना है कि इस बार दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो सकती है।Delhi Weather Forecast Today: आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
दिल्ली में बीते दो दिन से बारिश का दौर जारी है। जिससे मौसम ठंडा हो गया है और वातावरण मे नमी का स्तर भी बढ़ गया है। आज भी बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। मौसम विभाग ने आज यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
हिमाचल का मौसम समाचार: गुलेर से सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में शनिवार तक मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की है। गुरुवार शाम से गुलेर में सबसे अधिक 64.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पालमपुर में 46.4 मिमी, धर्मशाला में 43 मिमी, कल्पा में 30 मिमी, सलापर में 27.1 मिमी, सोलन में 26.2 मिमी, शिमला में 26 मिमी, चौपल में 21.4 मिमी, सांगला में 20.8 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 20.5 मिमी, नैना देवी में 18.4 मिमी और धौलाकुआं में 13.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार कांगड़ा में अधिकतम 10 सड़कें, मंडी में सात, सिरमौर जिले में पांच, शिमला में चार, कुल्लू में तीन तथा किन्नौर और बिलासपुर जिलों में एक-एक सड़क बंद है।
उत्तराखंड का मौसम समाचार: बारिश के कारण बंद रहे स्कूल
उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और इस संबंध में मौसम विभाग द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर राज्य भर में शुक्रवार को स्कूल बंद रखे गए। गढ़वाल और कुंमाउं दोनों क्षेत्रों की उंचाई वाली पहाड़ियों पर हिमपात होने की भी सूचना है। निचले इलाकों में लगातार बारिश से मौसम में ठंडक भी महसूस हो रही है। देहरादून में भी पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर लगातार बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ के बीच भूस्खलन के कारण दो स्थानों पर बंद हो गया है।
Mahakumbh Fire : महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग, लोगों को हटाने आग बुझाने का प्रयास जारी, सामने आया ये Video
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी में एक किलो मेफेड्रोन जब्त, नेपाल से लाकर भारत में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited