आज का मौसम, 15 July 2024: दिल्ली में बरसे मेघ, बिहार में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
पढ़ें आज की ताजा खबर और मुख्य समाचार - लाइव ब्रेकिंग न्यूज
अगले दो दिनों में मुबई में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले दो दिन में मुंबई के ठाणे और पालघर सहित कई इलाकों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। जिसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।हरियाणा के 6 शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हरियाणा के 8 शहरों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने आज यहां के करनाल, पानीपत, अनसध, कैंथल और घरौंडा में भारी बारि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।राजस्थान के 8 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने के आसार जताएं हैं। यहां श्रीगंगानगर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने आज 8 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।Mumbai में भारी बारिश
#WATCH मुंबई: शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। pic.twitter.com/a0xYY2i2pk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
लाछरास गांव में भारी बारिश के कारण रिहायशी इलाकों में जलभराव
#WATCH नर्मदा, गुजरात: लाछरास गांव में भारी बारिश के कारण रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। pic.twitter.com/1qazo06l7G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद गोंडा में बाढ़ जैसे हालात
#WATCH गोंडा (यूपी): सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद गोंडा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। pic.twitter.com/LCqzUNzreZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
UP Rain Alert Today: उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Uttar Pradesh Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सोनभद्र, कुशीनगर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती और महाराजगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ यहां आंधी और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।Delhi Weather Updates: दिल्ली में बारिश से सिविल लाइंस में जलभराव
Delhi Weather Today: दिल्ली में चांदनी चौक समेत कई इलाकों में बारिश
Haryana Weather Updates: हरियाणा में करनाल के कुछ हिस्सों में हुई बारिश
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में एक्टिव मॉनसून, आज 8 जिलों में बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Updates: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कुछ भागों में आने वाले 4 से 5 दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान यहां गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो सकती है। मॉनसून के कारण कई जगहों पर बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं उदयपुर और कोटा में कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।हरदोई में तबाही मचा रही बाढ़, देखें वीडियो
हरदोई में तबाही मचा रही बाढ़, सैकड़ों गांव में भरा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, देखें वीडियोDelhi Rain Alert Today: दिल्ली में आज बारिश का अलर्ट
Delhi Weather Updates: दिल्ली में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश होने की संभावना जताई है।Delhi Weather Live: दिल्ली के रविवार को रही उमस भरी गर्मी
दिल्ली में रविवार को सुबह से ही धूप निकलने के कारण लोगों को उमस और गर्मी ने परेशान किया। दोपहर में बीच-बीच में आसमान में हल्के बादल कुछ देर के लिए छाए। जिसके बाद फिर तेज धूप आ गई। जिससे उमस और बढ़ गई और चिपचिपाहट वाली गर्मी का एहसास हुआ। आईएमडी के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।Bihar Rain Alert: बिहार में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
Bihar Rain Forecast: बिहार के कई भागों में अगले दो दिनों भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान उत्तरी हिस्सों की कुछ जगहों पर पर अति भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अररिया और किशनगंज में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश लखीसराय के हलसी में दर्ज की गई। यहां 12.5 सेंटीमीटर रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा लखीसराय, नवादा, नालंदा, खगड़िया, मधेपुरा और पूर्णियां में भी अच्छी बारिश हुई है।UP Rain Alert Today: यूपी के तराई इलाकों में बारिश का अलर्ट
UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में रविवार को कई शहरों में धूप-छांव का सिलसिला देखने को मिला। वहीं कई भागों में छिटपुट बारिश भी दर्ज की गई। आज यूपी के तराई इलाकों में अच्छी बारिश होने की आशंका है। वहीं प्रदेश मे दक्षिणी जिलों में भी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर आदि जिले शामिल हैं।उत्तराखंड: बारिश के कारण गोमुख मार्ग क्षतिग्रस्त
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण गोमुख मार्ग के कई जगह क्षतिग्रस्त होने के मद्देनजर गंगोत्री पार्क प्रशासन ने लोगों के गोमुख जाने पर रोक लगा दी है। पार्क प्रशासन ने इस संबंध में गंगोत्री धाम और कनखू बैरियर पर नोटिस बोर्ड लगा दिए हैं जिनमें कहा गया है कि गोमुख मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, इसलिए उस पर आवाजाही बंद की गयी है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited