आज का मौसम, 16 August 2024 LIVE: दिल्ली में सुबह रही उमस, न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस, यूपी के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 16 August 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में आज बारिश की संभावना जताई गई है। फरीदाबाद और गुरुग्राम में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा यूपी के 14 जिलों में, हरियाणा में 6 जिले, बिहार में 3, उत्तराखंड में 3 और राजस्थान के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जानें आपके शहर में कैसा है मौसम का हाल -
मानसून अपडेट्स
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 16 August 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में देर रात झमाझम बारिश दर्ज की गई। बारिश से शहर का मौसम सुहावना हो गया है। इस बीच दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने राजस्थान के 20 जिलों में, उत्तर प्रदेश के 14 और बिहार के 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा जानें आपके शहर में मौसम का हाल -
पढ़ें 16 अगस्त 2024 के मुख्य और ताजा समाचार - लाइव ब्रेकिंग न्यूज
दिल्ली का एक्यूआई अच्छा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 63 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।दिल्ली में सुबह रही उमस, न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह उमस भरी गर्मी रही। इस दौरान न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से 1.2 डिग्री कम है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत रहा।
उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन तक झमाझम बरसेंगे मेघ
उत्तर प्रदेश में मानसून मेहरबान है। यहां लगातार बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यूपी के विभिन्न जिलों में इस दौरान झमाझम बारिश होगी।झारखंड में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने झारखंड के रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और गुमला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य सभी जिलों में बूंदाबांदी, हल्की बारिश संभावना के साथ बिजली गिरने की आशंका है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सिरमौर में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस अलावा मौसम विभाग ने मंडी, कुल्लू, शिमला और सोलन में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
राजस्थान के सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और जोधपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।
हरियाणा में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज जमकर मेघ बरसेंगे और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
फरीदाबाद-गुरुग्राम में भारी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिले में हल्की से तेज हवाएं भी चल सकती है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
बिहार के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास और किशनगंज में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इन जिलों में भारी बारिश के साथ हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने की भी संभावना है।
राजस्थान के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान में विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है तो कहीं ऑरेंज अलर्ट। मौसम विभाग ने 7 जिलों नागौर, जयपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, पाली और भीलवाड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आगरा, फिरोजाबाद, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, झांसी, ललितपुर, महोबा, जालौन, मथुरा, हमीरपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर और वाराणसी शामिल हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरकाशी, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
Live Aaj Mausam Ka AQI 27 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): हरियाणा-राजस्थान की हवा में आया सुधार, जानें दिल्ली में कैसा है प्रदूषण का हाल
नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा आसान, जिले को मिलेंगी 80 नई सीएनजी बसें
गजब लापरवाही है! ओडिशा के अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, CCTV में कैद महिला की करतूत
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो अपडेट: एक महीने में तय हो जाएंगे स्टेशन, डिपो के लिए हटेगा बिजलीघर
IIT बंबई का छात्र हुआ डिजिटल अरेस्ट का शिकार, ठग के झांसे में आकर 7 लाख रुपये गंवाए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited