आज का मौसम, 17 August 2024 LIVE: दिल्ली में बारिश के आसार, यूपी-राजस्थान में जमकर बरसेंगे मेघ; IMD ने बताया मौसम का हाल
मानसून अपडेट
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 17 August 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड आदि राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा मौसमी गतिविधियों को देखते हुए अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। राजस्थान में मौसम विभाग ने 2 जिलों में रेड, 4 जिलों में ऑरेंज और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार से उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और झारखंड में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया जा रहा है। इसके अलावा जानें आपके शहर में मौसम का हाल -
आज पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश होने की प्रबल संभावनाएं हैं। विभाग के अनुसार राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, जिसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।बिहार के 3 जिलों में अगले तीन घंटे में बारिश का अलर्ट
अगस्त माह में बिहार में अच्छी बारिश दर्ज की गई। लेकिन, पिछले दो दिनों से यहां गर्मी का माहौल है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में बिहार में बारिश का अनुमान जताया है। जिसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। विभाग के अनुसार अगले तीन घंटों में रोहतास, बक्सर और कैमर में बादल बरस सकते हैं।यूपी में 18 अगस्त के बाद जमकर होगी बारिश
यूपी में मौसम फिर से बदल गया है। पिछले हफ्ते अच्छी बारिश हुई थी, जिसके बाद अब फिर से लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं। कहीं-कहीं बस हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर 18 अगस्त के बाद यूपी में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर और पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं 19 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।दिल्ली में अगस्त में लगातार 15 दिन बारिश हुई
दिल्ली में अगस्त के महीने में लगातार 15 दिन तक बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगस्त की शुरुआत से लेकर शुक्रवार तक हल्की से लेकर भारी बारिश हुई। आईएमडी के आंकड़ों से पता चला है राजधानी में एक अगस्त से 15 अगस्त गुरुवार के बीच हर दिन बारिश हुई है।राजस्थान में भारी बारिश थमने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से राजस्थान के कई जिलों और संभागों में भारी बारिश के थमने की संभावना है। इन संभागों में 17 से 22 अगस्त के दौरान अधिकतर हिस्सों में आसमान साफ रहने और धूप खिलने की प्रबल संभावना है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में भारी बारिश का एक और दौर आने की संभावना है।एमपी के इन जिलों में बरसेंगे मेघ
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रायसेन, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, अनुपपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर और छतरपुर गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, विदिशा, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, और इंदौर में भी हल्की बारिश का अलर्ट है।पश्चिम बंगाल के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं। पश्चिम 24 परगना, उत्तर 24 परगना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली, नादिय और पूर्व बर्धमान में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। शिवपुरी, अशोकनगर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अन्य शेष जिलों में बिजली गिरने के अलर्ट के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
बिहार में अगले 3 तीन दिन बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में मानसून 18 अगस्त को फिर एक्टिव हो जाएगा। 18 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।झारखंड के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे झारखंड में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने राजधानी रांची समेत सरायकेला, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा, पलामू, चतरा और रामगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कांगड़ा, शिमला, चंबा, मंडी, ऊना, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और सिमौर में झमाझम बारिश के साथ आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में लगातार पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की जा रही है। उस बीच दिल्ली में आज यानी शनिवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
उत्तर प्रदेश में झमाझम बरसेंगे मेघ
उत्तर प्रदेश के खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर और देवरिया में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में तीन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज भोजपुर, कैमूर और औरंगाबाद में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बिहार ने बक्सर, अरवल, पटना, नवादा, गया, लखीसराय, बेगूसराय शेखपुर और नालंदा में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। यहां लगातार पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। जैसलमेर और जोधपुर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट। बीकानेर, नागौर, पाली और बाड़मेर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि जालौर, अजमेर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू और चूरू में भारी बारिश का येलो अलर्ट।
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
Chandigarh Building Collapsed: चंडीगढ़ में टला बड़ा हादसा, सेक्टर 17 में ढही जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं
Delhi के संगम विहार में गैंगवार, एक घंटे तक चले खूनी खेल में 3 लोग घायल
Haridwar News: कार स्टंट और हवाई फायरिंग, स्कूल के बच्चों ने मचाया हरिद्वार की सड़कों पर हुड़दंग
बिल्डर मस्त, जनता त्रस्त! गौर सौंदर्यम में रजिस्ट्री के लिए दर-दर भटक रहे लोग; CM योगी से की ये मांग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited