हिमाचल प्रदेश में बारिश से एनएच-5 समेत 37 सड़कों पर आवागमन बंद, राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश
Himachal Rain Upadte: हिमामच प्रदेश में कहां हुई कितनी बारिश
शिमला भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। बुधवार शाम से काल्पा में 30.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद सांगला में 26.2 मिमी, निचार में 18.8 मिमी, मूरंग में 14.5 मिमी, समधो में 11.5 मिमी, चोपाल में 11 मिमी, सराहन में नौ मिमी, ताबो में 8.5 मिमी, केलांग में पांच मिमी, मनाली और कुफरी में चार मिमी बारिश हुई।Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बारिश से एनएच-5 समेत 37 सड़कों पर आवागमन बंद
शिमला, 19 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (हिंदुस्तान-तिब्बत रोड) सहित कुल 37 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गईं और बिजली आपूर्ति की 57 योजनाएं बाधित रहीं।Rajasthan Weather: राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश
राजस्थान में कुछ जगहों पर बीते 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक की पिछले 24 घंटे की अवधि में राजाखेड़ा में 60 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा भरतपुर में 40 मिलीमीटर, धौलपुर, बाड़ी, रूपवास, करौली, बसेड़ी, डीग और डूंगरपुर में 30-30 मिमी. बारिश दर्ज की गई।Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का कहर
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आज बारिश के आसार जताए हैं। विभाग के अनुसार आज अजमेर, दौसा, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सहित पूरे 24 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जिसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं जयपुर में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए देखें पल-पल का अपडेटHimachal Pradesh Weather Forecast Today: हिमाचल प्रदेश में बारिश से 32 सड़कें ठप
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण बृहस्पतिवार को 32 सड़कों पर वाहनों का आवागमन बंद है। 26 बिजली आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। बुधवार शाम से काल्पा में 30.4mm बारिश दर्ज की गई, इसके बाद सांगला में 26.2 mm, निचार में 18.8mm, मूरंग में 14.5mm, समधो में 11.5 mm, चोपाल में 11mm, सराहन में 9mm, ताबो और भरमौर में 8-8 mm, मनाली और कुफरी में 4-4 mm और केलांग में 3 mm बारिश हुई।Bihar Weather Forecast Today: बिहार में दिन भर छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार में बारिश की संभावना नहीं है। बिहार में आज कहीं-कहीं तेज धूप से लोगों को गर्मी का सामना भी करना पड़ सकता है। वहीं जगहों पर बादल छाए रहने के आसार हैं, साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या नहीं? क्या आज बारिश होगी?, आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी, क्या आज बारिश होगी, आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए देखें पल-पल का अपडेटनोएडा में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज गौतमबुद्ध नगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान शहर में तेज हवाएं भी चलेंगी। बारिश से यहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।फरीदाबाद में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज हरियाणा के फरीदाबाद जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, यहां तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ जमकर बारिश होगी। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और शहर की आबोहवा भी साफ बनी रहेगी।गाजियाबाद में पूरे सप्ताह बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद में पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे शहर का मौसम कूल-कूल बना रहेगा।एमपी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में रीवा, सीधी, मुरैना, भिंड, श्योपुर कलां, ग्वालियर, दतिया, शिवपुर शामिल है। बारिश से यहां मौसम खुशनुमा बना रहेगा।हिमाचल के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में मंडी, सिरमौर, सोलन, चंबा, शिमला, कुल्लू, बिलासपुर और कांगड़ा शामिल है। बारिश से यहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्रों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी। वहीं गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
हरियाणा के 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा के रोहतक, सोनीपत, भीवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झझर, रेवाड़ी, चरखी दादरी, महेंद्रनगर, पलवल और मेवात में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में झमाझम बारिश होगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
यूपी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, हापुड़, अलीगढ़, आगरा, महामायानगर, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, ज्योतिबाफुले नगर, संभल, मुरादाबाद, काशीराम नगर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया, कानपुर, कानपुर, देहात और जालौन में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के 16 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने राजस्थान के करीब 16 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों में चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, अजमेर, जयपुर, करौल, अलवर, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, धौलपुर, भरतपुर और दौसा शामिल हैं। बता दें कि धौलपुर और भरतपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और अन्य जिलों में हल्की बारिश का।
उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि देहरादून और टिहरी गढ़वाल में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नैनीताल, बागेश्वर और पौड़ी गढ़वाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited