आज का मौसम, 20 August 2024 Highlight: एमपी में लौट रहा भारी बारिश का दौर, दिल्ली में आज भी हल्की बारिश के आसार
आज का मौसम, 20 August 2024 Highlight: एमपी में लौट रहा भारी बारिश का दौर, दिल्ली में आज भी हल्की बारिश के आसार
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 20 August 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मध्य प्रदेश में आज से फिर तेज बारिश का सिस्टम बन रहा है। मंगलवार को प्रदेश में बारिश का दौर फिर से लौट आएगा। आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।
हरियाणा के 8 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
हरियाणा में इनदिनों मौसम का सिलसिला जारी है। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने आज भी यहां भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग के अनुसार आज यहां रोहतक सहित 8 जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं दूसरे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ सकती है। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटयूपी में अगले 4 दिन जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला अगले 4 से 5 दिनों तक लगातार जारी रहेगा। इस दौरान कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने 20 से 22 अगस्त तक यूपी के अलग-अलग जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में और उसके आसपास के इलाकों में मौसम फिर बदल सकता है। विभाग के अनुसार यहां फिर से कई इलाकों में बारिश होगी। जिसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते बारिश होने के आसार हैं। वहीं यहां 20 और 21 अगस्त को भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटराजस्थान में हल्की बारिश की संभावना
राजस्थान में मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। राज्य के झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, बारां और झालावाड़ में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है।
हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, सिरमौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज इन जिलों में झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने नैनीताल, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
वाराणसी में लगातार भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: लगातार बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा। pic.twitter.com/hUu7saO7UE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2024
दिल्ली के हिस्सों में भारी बारिश
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2024
वीडियो जंतर मंतर रोड और युवा कांग्रेस कार्यालय से है। pic.twitter.com/UU2JEz2gXC
गाजियाबाद में भारी बारिश के कारण जलभराव
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सुबह करीब 5:30 बजे से तेज बारिश हो रही है। 9 बजे तक लगातार हुई भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। सड़कों पर पानी भरा होने के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित है।झारखंड में बहुत भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने झारखंड में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 21 और 22 अगस्त को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।इन राज्यों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार आज उत्तराखंड़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, लक्षद्वीप और कराईकल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेशभर में मध्यम बारिश हुई। वहीं देहरादून और बागेश्वर में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश दर्जी की गई। इसके अलावा पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई।बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
बिहार के 26 जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में रोहतास, कैमूर, गोपालगंज, सिवान, बक्सर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं।एमपी में लौट रहा भारी बारिश का दौर
मध्य प्रदेश में आज से फिर तेज बारिश का सिस्टम बन रहा है। मॉनसून ट्रफ लाइन इस सिस्टम से मर्ज हो रही है। जिससे मंगलवार को प्रदेश में बारिश का दौर फिर से लौट आएगा। आज सतना, पन्ना, छतरपुर, बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा अधिकतर जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है। 21 और 22 अगस्त को पूरे एमपी में भारी बारिश का अलर्ट है।
सिवनी में हुई सबसे अधिक बारिश
मध्य प्रदेश में 1 जून से 19 अगस्त तक सबसे अधिक बारिश सिवनी में हुई है। यहां 1049 मिमी औसत बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है, यह सामान्य से करीब 326 मिमी ज्यादा है। लगातार बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है और फसलों की ग्रोथ भी रुक गई है।
दिल्ली में आज भी हल्की बारिश के आसार
दिल्ली में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना जतायी है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को को तेज बारिश होने के संभावना जताई है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत महसूस हो सकती है।
दिल्ली में सबसे गर्म इलाका रहा लोधी रोड
दिल्ली में सोमवार को सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। दोपहर में तेज धूप निकल आई। जिससे उमस बढ़ गई। शाम होते ही कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। कल सबसे गर्म इलाका लोधी रोड रहा।
राजस्थान में मॉनसूनी बारिश का दौर
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक 58 मिलीमीटर बारिश नाथद्वारा में दर्ज की गई। इसके अलावा धौलपुर के राजाखेड़ा में 47 मिमी, भीलवाड़ा के सहाड़ा में 35 मिमी, सवाई माधोपुर में 30 मिमी व बूंदी नैनवा में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पाली, करौली, जयपुर व दौसा में भी कई जगह बारिश हुई। राज्य में सर्वाधिक तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस धौलपुर में दर्ज किया गया।
केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं CM आतिशी, दिल्ली LG ने AAP सुप्रीमो पर कसा तंज
Live Aaj Mausam Ka AQI 22 November 2024: दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
आज का मौसम, 22 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में रही मौसम की सबसे सर्द रात, जानें आज किन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
बिहार में बड़ा हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौत
Delhi में CCCC ग्रैंड फिनाले की शुरूआत, देश के टॉप स्कूलों की 39 टीमों ने लिया भाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited