आज का मौसम, 20 July 2024 Highlight: दिल्ली में उमस भरी गर्मी, राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल
बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के मौसम में बदलाव होगा। यहां मॉनसून के एक्टिव होने से पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश होगी। अगले 24 घंटों में सीतामढ़ी, किशनगंज और अररिया में बारिश होने के आसार हैं। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटउत्तराखंड में अगले चार दिन बारिश के आसार
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्टा जारी किया है। विभाग ने अगले 48 घंटों तक यहां सतर्क रहने की चेतावनी दी है। उत्तराखंड के कुमाऊं में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ओडिशा में भारी बारिश, 23 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनी दबाव की स्थिति के चिल्का झील के पास तट को पार करने से ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण मलकानगिरी जिले के जोखिम वाले क्षेत्रों से कम से कम 23 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों में और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।राजस्थान के कई संभागों में भारी बारिश का अनुमान
मानसून की सक्रियता से राजस्थान के कई संभागों में आगामी दिनों में भारी बारिश का अनुमान है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज ओडिशा, छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा एवं अगले 12 घंटों में उसके कमजोर होने की संभावना है। मौसम केन्द्र ने बताया कि मानसून 'ट्रफ लाइन' जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है। इसके अनुसार उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों में आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 21-23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघ गर्जन व बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।नागपुर में लगातार भारी बारिश के बाद जलभराव
पोरबंदर में भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव
बिहार में इस दिन से रफ्तार पकड़ेगा मानसून
बिहार में मानसून की चाल कमजोर हो गई है। प्रदेश में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में 23 जुलाई से मानसून फिर एक्टिव होगा और झमाझम बारिश होगी।वाराणसी में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: गंगा नदी का जलस्तर स्थिर बना हुआ है। pic.twitter.com/Ij9wUg6NTJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
उत्तराखंड में जारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें राजधानी देहरादून के साथ नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और बागेश्वर जिला शामिल है। इसके अलावा मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
मुंबई में बारिश
दिल्ली में मूसलाधार बारिश कब होगी
दिल्ली में मानसून ने दस्तक तो दी है लेकिन जुलाई के शुरुआत में हुई बारिश के बाद से यहां बूंद भी नहीं बरस रही है। दिल्ली के लोगों का उमस भरी गर्मी से जीना मुश्किल हो गया है। दिल्लीवाले बारि का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में 21 से 23 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।बिहार में एक बार फिर एक्टिव होगा मानसून
बिहार में पिछले कुछ दिनों से मानसून कमजोर होने लगा है, जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने लोगों को खुशखबरी देते हुए बताया कि 23 जुलाई से बिहार में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो जाएगा। 23 और 24 जुलाई को प्रदेश में झमाझम बारिश होगी।
दिल्ली में जारी उमस भरी गर्मी का सितम
मौसम विभाग ने द्वारा कई बार बारिश का अलर्ट जारी करने के बाद भी दिल्ली में बारिश की बूंद भी नहीं पड़ रही है। यहां लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के लोग अभी भी अच्छी बारिश के इंतजार में ही है। अब ऐसा लगता है कि दिल्ली में सावन शुरू होने पर ही बारिश होगी।
गाजियाबाद-नोएडा में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने एनसीआर के गाजियाबाद और नोएडा जिले में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है। यहां बारिश की बौछार या हल्की बारिश होने की भी संभावना है। इस दौरान शहर में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
हिमाचल के 5 जिलों में येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के बीच लैंडस्लाइड के मामले भी बढ़ने लगे हैं। लेकिन अब प्रदेश में मानसून की चाल धीमी पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और ऊना जिला शामिल है। यहां हल्की बारिश होने की भी संभावना है।
उत्तर प्रदेश के 63 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी की राजधानी लखनऊ सहित 63 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में भारी बारिश दर्ज की जाएगी।
राजस्थान के जारी येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के 4 जिलों को छोड़कर बाकी सभी में मेघगर्जन, वज्रपात और हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें जयपुर, जैसलमेर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर आदी जिले शामिल हैं। बता दें कि इस दौरान बारां और झालावाड़ में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited