यूपी-बिहार में गुलाबी ठंड, दिन में गर्मी तो सर्द हुई रातें, दक्षिण भारत में जमकर बरसेंगे मेघ; IMD ने बताया मौसम का हाल
Weather Update
दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में मौसम बदल रहा है। अब यहां सुबह-शाम हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है। न्यूनतम तापमान में कमी आ रही है। बारिश का दौर थमने के बाद उत्तर भारत में गुलाबी ठंड की शुरुआत हुई है। वहीं दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो कहीं अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां हो रही बारिश के कारण मौसम ठंडा बना हुआ है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज अन्य शहरों/राज्यों में मौसम का हाल -
लखनऊ में सोमवार को कैसा रहेगा मौसम
लखनऊ में सोमवार को आसमान साफ रहने के आसार हैं। इस दौरान बादल छाने या बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 के आसपास रह सकता है।दिल्ली में सोमवार को आसमान साफ रहेगा
दिल्ली में सोमवार को आसमान साफ रहेगा। इस दौरान बादलों की आवाजाही देखने को नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। आज राजधानी में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।यूपी में सोमवार को कैसा रहेगा मौसम
सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान साफ रहेगा और कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है। अगले 5 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकमत और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है।कल इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 21 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।दिल्ली में आज कैसा रहा मौसम?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को आसमान साफ रहा। दिनभर धूप खिली रही। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि अगले सात दिनों तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही रहने वाला है।राजस्थान में सर्दी की एंट्री
मॉनसून की विदाई के बाद राजस्थान में सर्दिनयों की एंट्री होने लगी है। विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राजस्थान के ज्यादातर जिलों में तापमान शुष्क रहने की संभावना है। वहीं आज आसमान साफ रहेगा। बादलों की आवाजाही नहीं होगी। विभाग के अनुसार राजस्थान के पूर्वी और पश्चिम भाग के किसी भी जिले में बारिश के कोई आसार नहीं हैं।बिहार में कोहरे का दौर शुरू
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के मौसम में पूरी तरह से बदलाव होता नजर आ रहा है। मॉनसून की विदाई के बाद अब हल्की ठंड के साथ ही सुबह के समय कोहरा नजर आने लगा है। साथ ही पटना सहित कई इलाकों में हवा के AQI भी बढ़ गया है। अगर सिर्फ पटना की बात करें तो पटना का AQI 219, हाजीपुर का 259 और कटिहार का 206 हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव अभी नजर नहीं आ रहा है।आंध्र प्रदेश में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।मेघालय के दो जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने मेघालय के सभी जिलों में से दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एक जिला वेस्ट खासी हिल्स है तो दूसरा रो भोई जिला है। इन दोनों जिलों वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। यहां हल्की बारिश होने की संभावना है।दिल्ली के अक्षरधाम और आसपास के इलाकों में 353 पहुंचा एक्यूआई
#WATCH दिल्ली: अक्षरधाम और आसपास के इलाकों में धुंध की एक परत छा गई है, इलाके का AQI 353 तक पहुंच गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। pic.twitter.com/xpad1ElG5b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2024
पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पुडुचेरी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी, जिससे मौसम सुहावना और ठंडा बना रहेगा।केरल में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने केरल के सभी जिलों में तेज हवाओं, आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, पथानमथिट्टा, इडुक्की में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
एमपी में वर्षा और वज्रपात का अलर्ट
आईएमडी की वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
असम में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने असम के सोनितपुर, बिस्वनाथ, माजुली, जोरहाट, गोलाघाट, नगांव, मोरीगांव, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, कार्बी आंगलोंग, दिमा हसाओ, कछार, हैलाकांडी और करीमगंज में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
तमिलनाडु में अति भारी बारिश का अलर्ट
तमिलनाडु में मौसम विभाग ने तिरुप्पत्तुर, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, धर्मपुरी, कृष्णागिरी, इरोड, नीलगिरी और कोयंबटूर में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कर्नाटक में भारी बारिश
कर्नाटक के 10 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बेलगाम, धारवाड़, गदग, हावेरी, चित्रदुर्ग, तुमकुर, हसन, मांड्या, कोडागु और मैसूर शामिल है।
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited