यूपी में भीषण उमस, दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार, बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 21 August 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में मंगलवार को बादल छाये रहे और सुबह-सुबह बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव से यातायात जाम हो गया। आईएमडी ने बुधवार के लिए केरल के छह जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। वहीं बाकी के जिलों में ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है। बिहार के 11 जिलों में आज जोरदार बारिश होने की संभावना है। मुंबई में अगस्त की शुरुआत से मौसम शुष्क रहने के बाद मंगलवार सुबह बारिश का फिर दौर लौट आया, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
यूपी में भीषण उमस, दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार, बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने का भी अनुमान है। इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 33 और और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बिहार के 11 जिलों में आज जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अरवल, पटना, जहानाबाद, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई और बांका में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
यूपी में सुबह बादलों ने डारा डेरा, शाम होते-होते कर दिया पसीना-पसीना
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड और अवध प्रांत में सुबह घनघोर बादल आसमान में छाए रहे हैं। लोगों को भारी बारिश की आशंका थी, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट बदल दी और बदली के बीच धूप ने दस्तक दी, जिससे उमस ने बेचैन कर रखा है।राजस्थान में छिटपुट बारिश का दौर
राजस्थान में मानसून की चाल धीमी पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश की कमी होने से राज्य में उमस भरी गर्मी बढ़ने लगी है।हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, मंडी और बिलासपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया क्या है। इसके अलावा कुल्लू, शिमला, सिरमौर और सोलन में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इस दौरान हवाएं चलने की संभावना भी जताई है।
आज हरियाणा के 7 जिलों में होगी भारी बारिश
हरियाणा में इनदिनों भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभा ने आज भी यहां 7 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। विभाग के अनुसार आज मंगलवार 21 अगस्त को हरियाणा के रोहतक, भिवानी, करनाल, महेंद्रगढ़ सहित कुल 7 जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटदिल्ली में 23 से 25 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट
दिल्ली में इन दिनों मॉनसून की बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने दिल्ली में 23 से लेकर 25 अगसत तक बारिश का होने की संभावना जताई है। जिसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटयूपी के 7 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने का पू्र्वानुमान लगाया है, जो अगले हफ्ते तक जारी रह सकता है। आज यूपी के लखीमपुर खीरी से लेकर सीतापुर, जौनपुर, गाजीपुर, बहराइच के आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।उत्तराखंड और केरल में रेड अलर्ट जारी
आईएमडी ने असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। केरल और उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।मध्य प्रदेश में आज तेज बारिश के आसार
मध्य प्रदेश में बुधवार को कई जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है। आज शहडोल, गुना, मंदसौर, बैतूल, राजगढ़, उज्जैन, अनूपपुर, भिंड, मुरैना, आगर-मालवा और शिवपुरी में जोरदार बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा विदिशा, रायसेन और ग्वालियर में भी मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं।इस मॉनसून दिल्ली में अब तक 62 फीसदी अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पूरे मानसून के दौरान दिल्ली में सामान्य तौर पर लगभग 650 मिलीमीटर बारिश होती है। हालांकि, 2024 में राजधानी में अब तक सामान्य से 62 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने 716 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। अगस्त में सफदरजंग में 268 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से 70 प्रतिशत अधिक है।यूपी में आज कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
उत्तर प्रदेश में मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक पूरी यूपी में अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। बुधवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, अमेठी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, सुल्तानपुर, मुरादाबाद समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार के 11 जिलों में आज जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अरवल, पटना, जहानाबाद, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई और बांका में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 22 से 23 अगस्त के दौरान प्रदेश के सभी 38 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।
दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार
दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने का भी अनुमान है। इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 33 और और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी लेकर दिल्ली से हो कर गुजर रहे मानसून ट्रफ की ओर जा रहीं हैं। इसके अलावा स्थानीय कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से संबंधित ठंडी, शुष्क हवा गर्म, नम मानसून हवाओं के साथ मिल गई है, जिसके कारण दिल्ली में मंगलवार सुबह तेज बारिश हुई।
दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई जगह जलभराव
दिल्ली में मंगलवार को बादल छाये रहे और सुबह-सुबह बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव से यातायात जाम हो गया। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। आईएमडी के अनुसार सुबह के समय रिज इलाके में 72.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 28.7 मिलीमीटर, लोधी रोड में 25.6 मिलीमीटर और आयानगर में 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
केरल के 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने बुधवार के लिए केरल के छह जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। वहीं बाकी के जिलों में ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है। ‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब बहुत भारी बारिश (6 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर) हो सकती है। ‘येलो अलर्ट’ का मतलब 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश हो सकती है।
मुंबई में फिर से हुई बारिश
मुंबई में अगस्त की शुरुआत से मौसम शुष्क रहने के बाद मंगलवार सुबह बारिश का फिर दौर लौट आया, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं बांद्रा और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) जैसे कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई। आईएमडी ने मंगलवार सुबह से अगले 24 घंटों के दौरान शहर और उपनगरों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने एवं हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited