आज का मौसम, 21 October 2024: कर्नाटक-तमिलनाडु में झमाझम बरसेंगे मेघ, दिल्ली में बढ़ा तापमान, बिहार में गुलाबी ठंड; IMD ने बताया मौसम का हाल
कोलकाता में कैसा रहा मौसम का हाल?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कई स्थानों पर बादल छाए रहे। इससे पहले आईएमडी ने हल्की बारिश की संभावना जताई थी। कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।दिल्ली में आज कैसा रहा मौसम?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज आसमान साफ रहा। दिनभर धूप खिली रही, जिस वजह से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। वहीं, आईएमडी ने बताया कि अगले सात दिनों तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही रहने वाला है।बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 22 अक्टूबर को बिहार में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जिसके बाद 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। साथ ही ठंड भी बढ़ सकती है।दिल्ली में AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा
दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार को धुंध की एक परत छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) इस मौसम में पहली बार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 रहा, जबकि आनंद विहार सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां एक्यूआई 361 रहा। शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई अच्छा माना जाता है। एक्यूआई 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।बेंगलुरु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
बेंगलुरु में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया और कई निचले इलाकों तथा सड़कों पर पानी भर गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार के लिए बेंगलुरु में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।’’Bengaluru में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज महाराष्ट्र के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं वज्रपात और आंधी का अलर्ट है तो वहीं कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। आईएमडी के अनुसार, ठाणे, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सातारा, सिंद्धदुर्ग, कोल्हापूर, नासिक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली यमुना नदी में प्रदूषण बढ़ा
#WATCH दिल्ली: यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2024
(वीडियो कालिंदी कुंज इलाके से है।) pic.twitter.com/k2NPHo2ABx
मुंबई में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है।अक्षरधाम मंदिर के आसपास धुंध की परत
#WATCH दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर और आसपास के इलाकों में धुंध की एक परत छाई है, सफर-इंडिया के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 307, 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। pic.twitter.com/eGze9cto12
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2024
ठाणे में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, यहां आज पूरा दिन रुक-रुक कर झमाझम बारिश होगी, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना बना रहेगा।
तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर
आईएमडी ने तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई और तिरुपत्तूर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कृष्णागिरि, धर्मपुरी, सलेम, कल्लाकुरिची, वेल्लोर, कुड्डालोर, पेरम्बलुर, अरियालुर, मयिलादुथुराई, कराईकल, नागापट्टिनम, तिरुवरुर, थंजावुर, तिरुचिरापल्ली, करूर, पुदुक्कोट्टई, शिवगंगई, रामनाथपुरम और मदुरै में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
केरल के दो जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने पूरे केरल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच तिरुवनंतपुरम, इडुक्की और पथनमथिट्टा में भारी बारिश का अलर्ट और अन्य शेष जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
कर्नाटक में बिगड़े मौसम के मिजाज
कर्नाटक में मौसम विभाग ने भारी बारिश से अति भारी बारिश के येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार शिमोगा और चिकमगलूर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बेलगाम, उत्तर कन्नड़, धारवाड़, गदग, हावेरी, बेल्लारी, चित्रदुर्ग, उडुपी, दक्षिण कन्नड़, कोडागु, हसन, तुमकुर, चिकबल्लापुर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु शहरी, रामनगर और कोलार में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मदुरै में भारी बारिश
#WATCH मदुरै, तमिलनाडु: मदुरै के कुछ हिस्सों में बारिश के कारण जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/ocQ9ibDNQJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2024
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited