यूपी में 21 जिले बाढ़ से प्रभावित, दिल्ली में अगले 6 दिन बारिश का अलर्ट
यूपी में 21 जिले बाढ़ से प्रभावित, दिल्ली में अगले 6 दिन बारिश का अलर्ट
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 21 September 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है। हालांकि इस दौरान तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है और मौसम भी ठंडा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कई दिनों तक यूपी में भारी बारिश के कोई आसार नहीं है
Delhi Rain Alert: दिल्ली में अगले 6 दिन बारिश का अलर्ट
राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में अगले 6 दिन बारिश का अलर्ट है। आज भी उमस के बीच आसमान में बादल छाए हुए हैं।UP Flood: यूपी में 21 जिले बाढ़ से प्रभावित
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। गंगा-यमुना समेत सरयू नदियां अपने साथ भारी मात्रा पानी साथ लेकर बह रही है। फिलहाल, यूपी के 21 जिलों में 500 से ज्यादा गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं।दिल्ली में कल बारिश की कोई संभावना नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में कल भी बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिल्ली को ग्रीन जोन में रखा गया है। शहर में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बनते नजर नहीं आ रही है।कर्नाटक के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
कर्नाटक के कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज कर्नाटक के गुलबर्गा, बेलगाम, बागलकोट, गदग, कोप्पल, धारवाड़, बेलगाम में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
हरियाणा में 3 प्रतिशत कम बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मानसून के समय हरियाणा में 401.1 एमएम बारिश होती है। लेकिन इस साल सीजन में केवल 390.4 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से 3 प्रतिशत कम है। आने वाले दिनों में भी बारिश के कोई आसार नहीं है और मानसून की वापसी की समय भी आ गया है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम हुआ साफ
उत्तराखंड में मौसम साफ हो गया है। किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ग्रीन जोन मे रखा है। मौसम सुधार होने के साथ चार धाम यात्रा फिर शुरू हो गई है। भारी संख्या में भक्त यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं।Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा मानसून
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार, राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिव होगा। विदाई से पहले मानसून राजस्थान को फिर भिगोने को तैयार है। बताया जा रहा है कि 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक राजस्थान के विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश होगी।Weather Forecast: कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर को ओडिशा,मिजोरम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। वहीं अरुणाचल, असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में उमस का स्थिति भी बनी रहेगी।Bihar Weather Forecast Today: आज शुष्क रहेगा मौसम
बिहार में आज मौसम शुष्क रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आज कहीं भी बारिश की संभावना नही है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। बारिश की कमी के चलते प्रदेश में उमस और गर्मी सता रही है।MP Weather Forecast Today: बारिश की रफ्तार पड़ी धीमी
मध्य प्रदेश में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है। शुक्रवार को भोपाल सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। बारिश की कमी से तापमान में भी इजाफा होने लगा है। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खुजराहो में 36.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को इंदौर और जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि अब बरसात की गतिविधियों में कमी आएगी।Delhi Weather Forecast Today: दिल्ली में आज बारिश के आसार नहीं
दिल्ली में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है। हालांकि इस दौरान तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है और मौसम भी ठंडा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। 24 सितंबर तक राजधानी में ऐसा ही मौसम रहेगा। जिसके बाद 25 सितंबर को बारिश होने की संभावना है।
UP Weather Forecast Today: यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज ललितपुर, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली में बारिश, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
UP Weather Forecast: यूपी में फिर थमा भारी बारिश का दौर
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा हुआ है। जिसके चलते उमस और गर्मी होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कई दिनों तक यूपी में भारी बारिश के कोई आसार नहीं है। आज प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान किसी भी जिले में भारी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है।
Rajasthan Weather Forecast: अगले दो हफ्ते कई स्थानों पर बारिश की संभावना
राजस्थान में बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है। अगले दो हफ्तों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 21 सितंबर से मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 27 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited