आज का मौसम, 22 July 2024 LIVE: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी, मुंबई-नागपुर में झमाझम बरसेंगे मेघ; उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 22 July 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूरे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत अन्य जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा अन्य शहरों में मौसम के मुख्य समाचार इस प्रकार है -
मानसून अपडेट्स
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 22 July 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तराखंड में बारिश का दौर अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत 10 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मुंबई और नागपुर में आईएमडी द्वारा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के लोगों को आज उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। इसके अलावा अन्य शहरों में मौसम के मुख्य समाचार इस प्रकार है -
मूसलाधार बारिश के कारण कर्नाटक में लबालब भरे बांध
कर्नाटक के अधिकांश बांध पिछले कुछ दिनों से प्रमुख नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लबालब भर गए हैं।नीलगिरि में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में पिछले छह दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पर्यटकों के बीच लोकप्रिय नीलगिरि में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जिले में जोर पकड़ चुके दक्षिण-पश्चिम मानसून के साथ आई आंधी ने भारी तबाही मचाई है, जिससे कई पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली के कम से कम 30 खंभों को नुकसान पहुंचा है। पिछले छह दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पर्यटकों के बीच लोकप्रिय नीलगिरि में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बारिश के साथ आई तेज आंधी के कारण कई पेड़ गिरने से कम से कम 20 कार क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने पुलिस, अग्निशमन और बचाव कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।मुंबई के कई इलाकों में 24 घंटे में 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज
मुंबई में कई स्थानों पर सोमवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी, जिससे कल्याण और ठाकुर्ली स्टेशन के बीच व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सेवाएं थोड़ी देर के लिए बाधित हुईं। सुबह छह बजे से सात बजे के बीच महज एक घंटे में कुछ इलाकों में 34 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दावा किया कि शहर में स्थित स्वचालित मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) ने सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के दौरान कई स्थानों में 200 मिलीमीटर से अधिक की बारिश दर्ज की।मुंबई में भारी बारिश से लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित
मुंबई में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश जारी रही, जिससे मध्य रेलवे नेटवर्क के कल्याण और ठाकुर्ली स्टेशन के बीच व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। सुबह कुछ इलाकों में महज एक घंटे में 34 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि सुबह आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में मुंबई में औसतन 135 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस अवधि में पूर्वी मुंबई में 154 मिलीमीटर और पश्चिमी मुंबई में 137 मिलीमीटर बारिश हुई। मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश तथा समुद्र में ऊंची लहरें उठने के पूर्वानुमान के बीच शहर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के तीन दल तैनात किए गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार सुबह आठ बजे से अगले 24 घंटे के लिए ‘‘शहर और उसके उपनगरों में भारी से बहुत भारी बारिश, कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने’’ का अनुमान जताया है। मालाबार और मुलुंद हिल में सुबह छह बजे से सात बजे के बीच 34 मिलीमीटर, भांडुप में 29 मिलीमीटर, वडाला ईस्ट में 24 मिलीमीटर और वर्सोवा में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।राजस्थान के चित्तौड़गढ़ व टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ व टोंक जिले में मानसून की सक्रियता से बीते चौबीस घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर व पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा तथा चित्तौड़गढ़ व टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा तथा टोंक के निवाई में 71 मिली. तथा जोधपुर के बिलाड़ा में 56 मिली. बारिश दर्ज की गई है। केंद्र के अनुसार आने वाले दिन कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व 23 जुलाई को एक दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।दिल्ली में दिन में हल्की बारिश के आसार
दिल्ली में सोमवार सुबह उमस भरा मौसम रहा और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 84 प्रतिशत रहा। विभाग ने दिन में दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आईएमडी के मुताबिक, शहर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई।अगले दो घंटे तक दिल्ली में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने पिछले दिनों में दिल्ली में 22 जुलाई से मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई थी। हाल ही में आए अपडेट के अनुसार, दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों में 2 घंटे के भीतर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।राजस्थान के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कोट, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, पाली, जोधपुर, भीलवांड़ा, बारां, बांसवाड़ा, अजमेर, झालावाड़, प्रतापगढ़, और राजसमंद में भारी बारिस का अलर्ट जारी किया गया है।हिमाचल प्रदेश में धीमी पड़ी मानसून की चाल
हिमाचल प्रदेश में मंडी और सिरमौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शिमला, सोलन, बिलासपुर, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, ऊना, हमीरपुर में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में हल्की बारिश की संभावना
बिहार में मानसून की चाल धीमी पड़ी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने करीब 17 जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना भी जताई है। 23 से 25 जुलाई के बीच मानसून के फिर एक्टिव होने की संभावना है। इससे शहर के तापमान में कमी आएगी और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।दिल्ली में मूसलाधार बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 22 से 24 तक मूसलाधार बारिश होगी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और दिल्ली के तापमान में कमी आएगी। यदि दिल्ली में बारिश होती है तो दिल्ली का मौसम कूल-कूल बना रहेगा।उत्तराखंड में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट जबकि पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आईएमडी द्वारा हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा और टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मुंबई में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। शहर में कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पानी-पानी हो रही मुंबई में बारिश का दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।
कोटा सहित राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राजस्थान के झालावाड़, बारां में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और सिरोही में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में आंधी, वज्रपात के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ की रिपोर्ट के अनुसार, बिजनौर और मुरादाबाद में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि ज्योतिबाफुले नगर, रामपुर, बरेली, प्रतापगढ़ और पीलीभीत में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
नोएडा-गाजियाबाद में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने नोएडा-गाजियाबाद में गरज चमक के साथ आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इस बीच शहर में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। बारिश होने से और तेज हवाएं चलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।
आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा, RTC बस से ऑटो की जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited