आज का मौसम, 23 July 2024 Highlight: गाजियाबाद में आज झमाझम बरसेंगे मेघ, यूपी-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट; IMD का Weather Update
मानसून अपडेट
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 23 July 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग के अनुसार, आज गाजियाबाद में झमाझम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने इस बीच यूपी-उत्तराखंड और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के 11 जिलों में तो यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने मुंबई में अति भारी बारिश के साथ थाने, पुणे, नासिक, नागपुर व आसपास के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य शहरों में मौसम के मुख्य समाचार इस प्रकार है -
यूपी में अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना
यूपी में मॉनसून के कमजोर पड़ने से गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। दिन होते ही गर्मी शुरू हो जाती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में यूपी के कई इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। कई इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला चल रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, टिहरी, उधमसिह नगर, नैनीताल, पौड़ी और उत्तराकाशी के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं आज भी मंगलवार 23 जुलाई को मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ ही कुछ मैदानी इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।राजस्थान के अनेक इलाकों में सामान्य से अधिक गर्मी
राजधानी जयपुर सहित राज्य के अनेक इलाकों में कई दिन से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है और लोग उमस से परेशान हैं। हालांकि बीते चौबीस घंटे में राज्य के चित्तौड़गढ़ व जोधपुर जिले में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस समय राज्य के भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 36-43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जो कि सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर हैं। हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी आगामी 24 घंटों के दौरान जारी रहने की संभावना है। तत्पश्चात अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। इसके अनुसार आज मंगलवार को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।उत्तराखंड में बारिश से तबाही, आज भी Red Alert जारी
उत्तराखंड में बारिश से तबाही, आज भी Red Alert जारी; जानें मौसम का IMD अपडेटगुजरात में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, गिर सोमनाथ, भावनगर, सूरत, वाली सद, नवसारी, भरूच, वडोदरा, नर्मदा, तापी, डांग, अमरेली, बोटाद, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, मोरबी, कच्छ, आनंद, छोटा उदयपुर, दाहोद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में 23 जिलों में वज्रपात का अलर्ट
बिहार में मानसून की चाल थम सी गई है। पूरे प्रदेश को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बिहार के 23 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है। इस बीच कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की संभावना है।
राजस्थान में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मौसम विभाग ने जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जयपुर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा में झालावाड़ में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के अनुसार, शिमला, सोलन, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, ऊना, चंबा, हमीरपुर और सिरमौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में आज भी बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग ने दिल्ली मे 24 जुलाई तक मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया था और येलो अलर्ट भी जारी किया था। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज दिल्ली में झमाझम बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी।महाराष्ट्र के इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, रायगढ़, सातारा, रत्नागिरी, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, पुणे, थाने, नासिक, औरंगाबाद, जलगांव, नागपुर, चंद्रापुरा, गोंदिया, गढ़चिरौली, बांद्रा, में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
<sup>गाजियाबाद में आज बारिश की संभावना</sup>
मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ द्वारा जारी मौसम की रिपोर्ट के अनुसार, आज गाजियाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सावन की शुरुआत होते ही गाजियाबाद में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार की ही तरह मंगलवार को भी गाजियाबाद में बारिश होगी।
उत्तराखंड के जिलों में जारी भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। आईएमडी ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अल्मोड़ा, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पूरे उत्तराखंड में वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है।
यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के बिजनौर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर और गोंडा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Mumbai में जारी बारिश का दौर
#WATCH मुंबई: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
वीडियो वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से है। pic.twitter.com/pjcq16q4Nl
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited