आज का मौसम, 23 September 2024 Hightlight: दिल्ली में आज तेज धूप बढ़ाएगी गर्मी, यूपी में फिर बरसेंगे बदरा
आज का मौसम, 23 September 2024 Hightlight: दिल्ली में आज तेज धूप बढ़ाएगी गर्मी, यूपी में फिर बरसेंगे बदरा
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 23 September 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज सुबह के समय बादल छाए रहेंगे। लेकिन दोपहर होते-होते कड़क धूप निकल आएगी। जिसकी वजह से राजधानी में तापमान भी बढ़ेगा। जिससे एक बार फिर यहां उमस और गर्मी परेशान करने वाली है। आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। हालांकि बारिश से प्रदेश के तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं आएगा।
Haryana Weather Fofecast Today: हरियाणा के इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। यहां 26 से 27 सितंबर को बारिश होने की पूरी उम्मीद है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश पड़ सकती है। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के किसी भी जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई है। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए देखें पल-पल का अपडेटराजस्थान में शुरू होगा बारिश का दौर
मानसून की विदाई से पहले राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर को कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी। उसके बाद 27 से 3 अक्टूबर तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बारिश से यहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।दिल्ली में फिर होगी बारिश
दिल्ली में मानसून की विदाई से पहले एक और बार झमाझम मेघ बरसने वाले हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 25 सितंबर से 27 सितंबर तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी।कर्नाटक के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर, कोलार, बेंगलुरु ग्रामीण, रामनगर, बीजापुर बेलगाम, धारवाड़, हावेरी, शिमोगा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है।
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में इस दिन से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने झारखंड की राजधानी रांची समेत प्रदेश के सभी जिलों में 24 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी।
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज
मानसून की विदाई से पहले मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिलेगा। अगले तीन दिन तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, देवास समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।Delhi Weather Forecast: दिल्ली में इस दिन से बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दो दिन बाद बुधवार से लगातार तीन दिन बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। जिससे गर्मी में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। रविवार को दिल्ली में सबसे अधिक गर्म इलाका लोधी रोड रहा, जिसका अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज में 22.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।उत्तराखंड में आज शुष्क रहेगा मौसम
उत्तराखंड में आज और कल मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसका प्रभाव मैदान से लेकर पहाड़ों तक के तापमान पर देखने को मिलेगा। दो दिन तेज धूप निकलने से गर्मी परेशान करेगी। मौसम विभाग ने 25-26 सितंबर को पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन दिनों राज्य में चटक धूप खिल रही है। हालांकि कभी-कभी हल्की बौछारें भी पड़ रही हैं। लेकिन इससे उमस में इजाफा हो रहा है।मॉनसून की विदाई से पहले राजस्थान में फिर बरसेंगे मेघ
राजस्थान में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर बारिश का दौर फिर शुरू होगा। प्रदेश में दो दिन बाद 25 सितंबर से कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 26 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बादलों के गरजने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। वहीं 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।Delhi Weather Forecast: दिल्ली में आज तेज धूप बढ़ाएगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली मेंआज सुबह के समय बादल छाए रहेंगे। लेकिन दोपहर होते-होते कड़क धूप निकल आएगी। जिसकी वजह से राजधानी में तापमान भी बढ़ेगा। जिससे एक बार फिर यहां उमस और गर्मी परेशान करने वाली है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है। बारिश की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार 26 सितंबर के बाद राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है।
UP Weather Forecast: यूपी में फिर बरसेंगे बदरा
IMD के अनुसार आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। हालांकि बारिश से प्रदेश के तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं आएगा। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र और एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है। जिसका प्रभाव से मंगलवार से यूपी के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इस बीच प्रदेश भर में पूर्वा हवाएं भी चलने की संभावना है।
कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार
ला-नीना की वजह से देश में इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है। ला-नीना एक प्राकृतिक घटनाक्रम है। इसकी वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों जैसे कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में तापमान में बहुत कमी आ जाती है। जिसके कारण इन राज्यों में ठंड का एहसास कुछ ज्यादा ही होगा।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को ओडिशा में कई जगहों पर झमाझम बारिश दर्ज की गई। जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। ओडिशा में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में भी भारी बारिश के आसार हैं।
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से लुढ़का पारा
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं लाहौल-स्पीति और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी भी हुई है। जिसकी वजह से प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसके कारण ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक पहाड़ी क्षेत्रों पर बारिश जारी रह सकती है।
Karhal Upchunav Result 2024 Live: करहल में किसके सिर पर सजेगा ताज? शुरुआती रुझानों में दौड़ी 'साइकिल'
Live Aaj Mausam Ka AQI 23 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
Mumbai: ट्रेन में सीट को लेकर खूनी संघर्ष, किशोर ने की शख्स की हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी
Kundarki Upchunav Result 2024 Live: कुंदरकी में कौन मारेगा बाजी? भाजपा-सपा के बीच है कांटे का मुकाबला
Katehari Upchunav Result 2024 Live: पिछली दो हार का बदला लेगी BJP या सपा का झंडा रहेगा बुलंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited